श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 अक्टूबर 2025
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर में गौशाला में हरिराम भादू लिखमीसर दिखनादा ने अपनी पोती शिवन्या भादू सुपुत्री मनोज कुमार भादू के जन्म दिवस पर ₹1100 की राशि समर्पित कर गौशाला की गौ माताओं को गुड़ का अति पावन भोग लगाकर जन्म दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने शिवन्या भादू को जन्मदिन की बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना करते हुए आभार जताया।
