Menu
सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  22 अक्टूबर 2025 बुधवार गोवर्धन पूजा की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफ़ल सहित विशेष जानकारियां पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ  |  सूरत प्रवासी राम प्रताप गोदारा ने दीपावली के पर्व पर गोसेवकों को यूनिफॉर्म व नगद राशि समर्पित कर व गौवंश को खल चुरी का भोग लगाकर मनाया दीपोत्सव का पर्व  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  हर्षोल्लास के साथ मनाया दीपोत्सव का पर्व लक्ष्मी पूजन कर मांगी खुशहाली, आज भी होगा पूजन, देखें श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रवासियों की विशेष फ़ोटो  | 

दीवाली पर अपने घर को दे नया लुक आकर्षक फर्नीचर के साथ,कल दोपहर 12:15 बजे होगा जय भवानी आर्ट का भव्य शुभारंभ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

दिवाली के मौके पर घर के लिए नए फर्नीचर  लेने की प्लानिंग कर रहे हैं।तो कस्बें में  सरदारशहर रोड पर जय भवानी आर्ट नामक प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है।

जय भवानी आर्ट में फोम व शिशम की लकड़ी से बने बेड, सोफा, टी टेबल, डाइनिंग टेबल, स्टडी टेबल, ऑफिस चेयर आदि फर्नीचर की एक से बढकर एक डिजाइन में मिलेंगे इसके साथ ही आप अपने डिजाइन का लुक भी ऑडर पर बनवा सकते है।

प्रतिष्ठान प्रोपराइटर  राजकुमार व रवि जोशी ने बताया कि जय भवानी आर्ट का भव्य शुभारंभ कल गुरुवार16 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12:15 होगा इसके साथ ही  श्री पूनरासर बाबा की भव्य ज्योत भी प्रज्वलित की जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुधाराम तिवाड़ी (नापासर) प्रतिष्ठान का उद्घाटन करेंगे।

इस प्रतिष्ठान की शुरुआत से कस्बेवासियों को आधुनिक डिज़ाइन और बेस्ट क्वालिटी की  लकड़ी से बने आकर्षक फर्नीचर एक ही छत के नीचे  हर समय तैयार मिलेंगे 

जय भावनी आर्ट प्रनिष्ठान के प्रोपराइटर राजकुमार जोशी और रवि जोशी है।  जय भवानी मेडिकोज  व जय भवानी बिल्डिंग मटेरियल्स इसके सम्बंधित प्रतिष्ठान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब