श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 अक्टूबर 2025
मंगलवार शाम को विप्र फाउंडेशन श्री डूंगरगढ़ ईकाई के नेतृत्व में आड़सर बास स्तिथ माताजी मन्दिर परिसर में प्रखर जी महाराज का वह सजन जी शास्त्री का विप्र समाज के बंधुओ द्वारा भव्य स्वागत अभिनन्दन किया गया
इस अवसर पर नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा ओर विप्र फाउंडेशन के जिला महामंत्री आईदान पारीक धनेरू विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष एड. प्रवीण पालीवाल ओर पं. कैलाश आसोपा, ओमप्रकाश पुजारी, ऋषिकुल संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविन्द पारीक समाज सेवी रामदेव बोहरा, आनंद जोशी, जगदीश कुदाल,अशोक व्यास, गजानंद शर्मा धीरदेसर,श्याम पालीवाल, पवन उपाध्याय, रजत आसोपा, मूलचंद पालीवाल, मघराज तिवाड़ी, रामसिंह राजपुरोहित, रामजी छंगाणी, नंदू छंगाणी बनवारीलाल पलोड, रमेश व्यास,गोविंद व्यास, दीनदयाल जोशी,छगनलाल पलोड, हुलासमल सिखवाल पोकरमल तावनियाँ, महावीर सारस्वत सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने प्रखर जी महाराज व सजन जी शास्त्री को माला पहनाकर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया
कार्यक्रम में प्रखर जी महाराज जी के द्वारा विश्व में बढ़ती अराजकता, आतंकवाद और अशांति से निजात दिलाने की लिए सामुहिक आध्यात्मिक साधना ही एकमात्र उपाय है। विश्व में शांति और सुखद वातावरण को स्थापित करने के लिए 8 मार्च से 19 अप्रैल तक तीर्थराज पुष्कर में मणिवैदिका पीठ आयोजन होगा जिसमें200 कुण्डी यज्ञ ओर 100 पुरश्चरण 24 करोड़ गायत्री जप का आयोजन होगा
महाराज जी ने गायत्री उपासना की विस्तृत जानकारी देते बताया कि हुए महाराज श्री डूंगरगढ़ के ब्राह्मण समाज को पुष्कर में होने वाले विराट आयोजन मेंपधारने के लिए आमंत्रित किया
कार्यक्रम के पश्चात प्रखर जी महाराज समाज के जिला महामंत्री आईदान पारीक धनेरू के निवास पर भी पधारे जहाँ उनका आध्यात्मिक सत्कार किया गया।








