श्रीडूंगरगढ़ टुडे 15 अक्टूबर 2025
कस्बें के रानी बाजार घास मंडी रोड़ एक बेकरी की दुकान पर 2 जून को हुई मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आज मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के मुख्य बाजार घास मंडी स्थित एक बेकरी की दुकान पर सामान लेने पहुंचे संजय पुत्र गजराज नाई के साथ दुकानदार की कहासुनी हो गई थी। विवाद के दौरान आरोपी ने संजय को धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी रविंद्र सिंह राजपुरोहित पुत्र महावीर सिंह निवासी अजीतपुरा, थाना भिरानी, जिला हनुमानगढ़ (वर्तमान में तोलियासर निवासी) को आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी को कल न्यायालय में पेश करेगी।