Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

इस दीवाली आप भी घर ले आइए नई हीरो की बाइक, भारी छूट व आकर्षक बडे गिफ्ट के साथ, बुकिंग के लिए शोरूम पर उमड़ रही ग्राहकों की भीड़, जल्दी करे

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 16 अक्टूबर 2025

दिवाली का त्योहार सिर्फ रोशनी और खुशियों का पर्व नहीं है, बल्कि यह खरीदारी का सबसे बड़ा मौका भी माना जाता है। हर साल दिवाली के समय लोग अपने घर में नई चीजें लाना शुभ मानते हैं, खासकर धनतेरस के दिन। इस बार दिवाली 2025 पर वाहन खरीदारों के लिए एक खास खुशखबरी है। सरकार द्वारा GST में बदलाव और त्योहारी सीजन की वजह से हीरो की बाइक में  भारी छूट मिल रही है। हीरो यह भारत की सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद बाइकों में से एक है, जो अपनी शानदार माइलेज और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। हीरो की इस मोटर साइकिल में जो देश सहित विदेशों में भी हीरो नाम की धूम मचा रही है। क्योंकि हीरो की भरोसेमंद बाइक ही ग्राहकों की पहली पसंद है।

 देश की जानी मानी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो  अपने ग्राहकों के लिए सबसे बड़े त्यौहार दीपावली पर लाया है, ढ़ेरो आकर्षक  गिफ्टों का खजाना है। यही नहीं साथ में आप जीत सकते हैं बड़े बड़े गिफ्ट, गिफ्ट ही नहीं आपको मिलेगा जीएसटी (GST) का लाभ जो आप 15000 तक का पूरा लाभ उठा सकते हैं। हीरो कंपनी के डीलर राज हीरो के प्रबंधक निदेशक पवन पंवार ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर हीरो की भरोसेमंद बाइक खरीद पर ग्राहकों को हेलमेट, स्पेशल गिफ्ट, सीट कवर, बैग, ग्रीप ओर लिवर कवर बिल्कुल फ्री दिया जा रहा है। साथ ही धनतेरस एवं दीपावली की बुकिंग करवाने पर एक गिफ्ट कूपन फ्री दिया जा रहा है

गिफ्ट कूपन के तहत ग्राहक जीत सकते हैं बड़े बड़े गिफ्ट वो भी बिल्कुल फ्री । प्रबंधक निदेशक पवन पंवार ने बताया कि सभी फ्री कूपन विनर की घोषणा दीपावली के बाद की जाएगी।

इस लक्की ड्रा में ग्राहक जीत सकते हैं फ्रिज, 32 इंची एलईडी, वाशिंग मशीन, मिक्सी, हीटर, प्रेस, टिफिन बॉक्स सहित ढेरों आकर्षक गिफ्ट

इस दिवाली आप हीरो की बाइक न्यूनतम 9999 रुपए डाउन पेमेंट के साथ वो भी सरल कागजी कार्रवाई के साथ ले जाइए  चमचमाती बाइक अपने घर आसान किश्तों पर  ग्राहकों के लिए शोरूम पर एक्सचेंज सुविधा भी उपलब्ध है। पंवार ने बताया कि ग्राहकों के लिए शोरूम पर विभिन्न कलर में सभी मॉडल की बड़ी रेंज उपलब्ध है। अगर आप भी बाइक लेने की सोच रहे हैं  आज ही विजिट करें राज हीरो सेंसोंमू स्कूल के सामने नेशनल हाईवे 11 पर बीकानेर रोड़ श्री डूंगरगढ़ में जहां आपको मिलेगी हीरो कंपनी की शानदार एक से बढ़कर एक बाइक तो देर किस की बात जल्दी करें दिवाली बम्पर ऑफर के साथ

हीरो की बाइक बनी ग्राहको की पहली पसंद

ग्राहकों ने बताया कि जब जुबां पर मोटरसाइकिल की बात आती है तो हीरो कंपनी की बाइक का ही नाम आता क्योंकि हीरो की बाइक भरोसेमंद के साथ साथ आरामदायक सवारी शानदार माइलेज और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। तभी तो देश की नम्बर 1 बाइक कहलाती है।

प्रशिक्षित मैकेनिकों द्वारा बाइक सर्विस की उतम

प्रबंधक पवन पंवार ने बताया कि शोरूम पर हीरो कंपनी से प्रशिक्षित मैकेनिकों द्वारा बाइक सर्विस की उतम व्यवस्था उपलब्ध है। पंवार ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही राज हीरो की असली पहचान है। राज हीरो पर धनतेरस एवं दीपावली की बुकिंग के लिए ग्राहकों में होड़ मची हुई है। राज हीरो के शोरूम पर  ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है।

गत वर्ष रिकॉर्ड बाइक सेल

गौरतलब है कि राज हीरो ने पिछले वर्ष भी दीपावली पर रिकॉर्ड बाइक की सेल कर ग्राहकों की पहली पसंद का रिकार्ड अपने नाम किया था राज हीरो पर ग्राहकों द्वारा करवाई जा रही बाइक की बुकिंग को देखते हुए हीरो की बाइक ग्राहकों की पहली पसंद साबित हो रही है।

आज ही करवाए बुकिंग करे सम्पर्क

अधिक जानकारी के लिए राज हीरो के मोबाइल नंबर 6377840297,8619054770,9785360875 पर ग्राहक संपर्क कर सकते हैं।

राज हीरो शोरूम पर ग्राहकों की पहली पसंद  हीरो की बाइक की अनेकों मॉडल व कलर की बाइक भारी मात्रा में स्टॉक उपलब्ध
धनतेरस एवं दीपावली की बुकिंग करवाने के लिए शोरूम पर उमड़ रही ग्राहकों की भीड़ ।
धनतेरस एवं दीपावली की बुकिंग करवाने के लिए ग्राहक करे  बारी का इंतजार
शोरूम पर प्रशिक्षित मैकेनिकों द्वारा बाइक सर्विस की उतम व्यवस्था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब