श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 अक्टूबर 2025
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने श्रीडूंगरगढ़ थाना के जांबाज जवान कॉन्स्टेबल पुनीत कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्य और कर्तव्यनिष्ठा के लिए अक्टूबर माह का ‘कॉन्स्टेबल ऑफ द मंथ’ चुना गया है।बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने पुनीत कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
एसपी सागर ने कहा कि पुनीत ने अपने कर्तव्यों के प्रति जिस जिम्मेदारी और लगन से काम किया है, वह पूरे पुलिस बल के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पुनीत आगे भी इसी समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।
पुनीत ने हाल के महीनों में स्थाई वारंटियों की गिरफ्तारी और कई अपराधियों को पकड़ने में अहम योगदान दिया है। सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए गर्व का विषय है।
सीओ निकेत कुमार, थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार व सहकर्मियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और आगे भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
