श्रीडूंगरगढ़ टुडे 17 अक्टूबर 2025
पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में डीजे लगी पिकअप के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन को जब्त किया। यह कार्रवाई मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 52/207 के तहत की गई। जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज, पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सिंह सादुं, वृत्ताधिकारी श्रीडूंगरगढ़ एवं थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार स्वामी के सुपरविजन में यह अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का यह अभियान डीजे लगे वाहनों के विरुद्ध नियमित रूप से जारी रहेगा।