Menu
कोटासर श्री करणी गोशाला में दीपावाली के पर्व पर दानदाताओं ने गौ सेवा कर मनाया दीपोत्सव का त्योंहार।  |  गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प  |  सुरजनसर में झोंपडिय़ों में लगी आग, पांच पशु जिंदा जले, दो परिवारों का भारी नुकसान  |  शाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ  |  ग्राम साँवतसर के प्रदीप बिश्नोई का सीआरपीएफ में सब इंस्पेक्टर पद पर चयन, गांव में खुशी की लहर  | 

शांति, स्वच्छता और सुरक्षा एवं सौहार्द के साथ मनाएँ दीपोत्सव, एसडीएम शुभम शर्मा की अपील

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 अक्टूबर 2025

दीपावली पर्व के मौके पर उपखण्ड अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट शुभम शर्मा ने क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह त्योहार प्रकाश, सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि दीपावली पर खुशियाँ बाँटें, लेकिन साथ ही सुरक्षा, स्वच्छता और अनुशासन का पूरा ध्यान रखें।

पटाखे जलाएँ, पर सीमित और सुरक्षित तरीके से

एसडीएम ने कहा कि दीपावली पर केवल ग्रीन क्रैकर्स (Green Crackers) का उपयोग करें और वो भी निर्धारित समयावधि में।
वायु और ध्वनि प्रदूषण से बचने के लिए कम शोर वाले पटाखे जलाएँ।
बच्चों को अकेले पटाखे न जलाने दें और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें।

घर-आँगन और बाजार रहें साफ-सुथरे

दीप सजावट और पूजा-पाठ के बाद उत्पन्न कचरे को नगरपालिका द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही डालें।
उन्होंने कहा कि दीपावली की असली रौनक स्वच्छता और सलीके में है, इसलिए प्लास्टिक सामग्री का उपयोग यथासंभव न करें।

सड़क सुरक्षा पर रखें ध्यान

त्योहार के उत्साह में यातायात नियमों की अनदेखी न करें।
धीमी गति से वाहन चलाएँ, शराब पीकर गाड़ी न चलाएँ, और पटाखे सार्वजनिक सड़कों या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न फोड़ें।

अग्नि सुरक्षा पर रहें सतर्क

घर में पानी या रेत से भरी बाल्टी जैसी प्राथमिक व्यवस्था जरूर रखें।
किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में तुरंत संपर्क करें।
 फायर ब्रिगेड: 01565-222101, 9950007463, 9950171517, 9929776091, 8503811220
प्रशासन ने बताया कि अग्निशमन दल और पुलिस पूरी सतर्कता से तैनात रहेंगे।

सौहार्द बनाए रखें, अफवाहों से बचें

दीपावली प्रेम और एकता का त्योहार है।
सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक संदेश या अफवाह न फैलाएँ।
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

विद्युत सजावट में बरतें सावधानी

विद्युत तारों और लाइट सजावट में ओवरलोडिंग से बचें।
खुले तार या असुरक्षित कनेक्शन का उपयोग न करें।

किसी भी आपात स्थिति में यहाँ करें संपर्क

उपखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष, तहसील कार्यालय, श्रीडूंगरगढ़
 दूरभाष संख्या: 01565-222039

एसडीएम शुभम शर्मा ने कहा कि

दीपावली को प्रेम, प्रकाश और सुरक्षा के साथ मनाएँ। स्वच्छ, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दीपावली ही सच्ची खुशियों की दीपावली है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब