श्रीडूंगरगढ़ टुडे 18 अक्टूबर 2025
आज धनतेरस के दिन क्षेत्र के गांव लालासर में माहौल गमगीन हो गया देर रात हाइवे पर घुमचक्कर से कुछ ही दूर पर मोटरसाइकिल से गिरकर दो सवार घायल हुए। इनमें से ग्राम पंचायत सत्तासर के गांव लालासर निवासी 28 वर्षीय जितेंद्र सिंह पुत्र राजूसिंह की मौत हो गई। वहीं इसी गांव का 35 वर्षीय राजेंद्र सिंह उर्फ भालुसिंह पुत्र मदनसिंह घायल हो गया। जितेंद्र को उपजिला अस्पताल से बीकानेर रेफर कर दिया गया परंतु उसने पीबीएम अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। जितेंद्र चार व दो वर्ष के दो मासूम पुत्रों का पिता था और दो भाइयों में बड़ा भाई था। उसके पिता व छोटा भाई गमगीन है वहीं घर में माता व पत्नी के करूण क्रंदन से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है। जितेंद्र गांव में सहकारी समिति का व्यवस्थापक था। वह शुक्रवार को समिति के कोई बिल जमा करवाने बीकानेर गया था।