Menu
मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  |  रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य  |  श्रीडूंगरगढ़ टेंट एंड फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रामूनाथ जाखड़, भव्य जुलूस व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित  |  SIR में धांधली का आरोप श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  |  पूर्व विधायक गोदारा के नेतृत्व में निकली मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के चार गांवों में उमड़ा जनसैलाब  | 

दीपोत्सव पर एक जरूरतमंद परिवार को मिला आशियाना सेवाभावी युवाओं ने दिया उपहार

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 अक्टूबर 2025

श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास मे एक गरीब असहाय मजबूर परिवार जिनके पास रहने के लिए अपना  आशियाना नही था कल सबसे बड़े त्योहार दीपावली से पहले यह सपना सोशल मीडिया व सक्रिय युवाओं द्वारा पूरा हो गया गौसेवक आनंद जोशी ने बताया कि कालुबास के इस परिवार के पास  रहने के लिए घर नही था और परिवार क़ा कमाने वाला एकमात्र सदस्य भी अनेक बीमारियों से जूझ रहा  ऐसे मे सेवाभावी युवा भरत जोशी  ने दो महीने पहले सोशल मिडिया पर अपने पेज के माध्यम से आम नागरिको से सहायता की अपील की और इनके साथ गौ सेवक आनंद जोशी ने भी सोशल मिडिया के द्वारा लोगो से सहायता की अपील की और देखते ही देखते अनेक लोगो ने  इस नेक कार्य मे दिल खोलकर साथ दिया जिससे जरूरत मंद परिवार को दो कमरा बनाकर रविवार को  नर नारायण संस्थान अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी के द्वारा उद्घाटन कर परिवार को नया घर सपुर्द किया

गोसेवक आनंद जोशी ने बताया की ऐसे युवा अगर हर गांव कस्बे मे सेवाकारय की पहल करे तो बहुत से गरीब परिवारों का भला हो जाए सभी युवाओं के  इस नेक  सेवा भावी कार्य के लिए लोगो ने सराहनीय पहल बताते हुए खूब  प्रशंसा की बता देवें इस परिवार को राशन खर्च भी नर नारायण सेवा संस्थान के द्वारा वहन किया जाता है। इस शुभकार्य पर श्री डूंगरगढ़ के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। परिवार के लोगो ने संस्थान व युवाओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब