श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ के कालूबास मे एक गरीब असहाय मजबूर परिवार जिनके पास रहने के लिए अपना आशियाना नही था कल सबसे बड़े त्योहार दीपावली से पहले यह सपना सोशल मीडिया व सक्रिय युवाओं द्वारा पूरा हो गया गौसेवक आनंद जोशी ने बताया कि कालुबास के इस परिवार के पास रहने के लिए घर नही था और परिवार क़ा कमाने वाला एकमात्र सदस्य भी अनेक बीमारियों से जूझ रहा ऐसे मे सेवाभावी युवा भरत जोशी ने दो महीने पहले सोशल मिडिया पर अपने पेज के माध्यम से आम नागरिको से सहायता की अपील की और इनके साथ गौ सेवक आनंद जोशी ने भी सोशल मिडिया के द्वारा लोगो से सहायता की अपील की और देखते ही देखते अनेक लोगो ने इस नेक कार्य मे दिल खोलकर साथ दिया जिससे जरूरत मंद परिवार को दो कमरा बनाकर रविवार को नर नारायण संस्थान अध्यक्ष सुषमा श्याम करनानी के द्वारा उद्घाटन कर परिवार को नया घर सपुर्द किया
गोसेवक आनंद जोशी ने बताया की ऐसे युवा अगर हर गांव कस्बे मे सेवाकारय की पहल करे तो बहुत से गरीब परिवारों का भला हो जाए सभी युवाओं के इस नेक सेवा भावी कार्य के लिए लोगो ने सराहनीय पहल बताते हुए खूब प्रशंसा की बता देवें इस परिवार को राशन खर्च भी नर नारायण सेवा संस्थान के द्वारा वहन किया जाता है। इस शुभकार्य पर श्री डूंगरगढ़ के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। परिवार के लोगो ने संस्थान व युवाओं का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।







