श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 अक्टूबर 2025
कोटासर श्री करणी गौशाला में रविवार को भामाशाह सीताराम नाई दुलचासर परिवार सहित पधार कर अपने पुत्र पवन पितर जी महाराज की पुण्यतिथि पर उनकी आत्मा शांति हेतु ₹2100 की राशि समर्पित कर दो कटे मुंग चूरी का पावन भंडारा गौशाला की गौ माताओं को गो ग्रास के रूप में समर्पित कर उनकी आत्म शांति की कामना की गौशाला कमेटी ने आत्म शांति की कामना करते हुए भामाशाह परिवार का आभार जताया इस दौरान गौशाला से जुड़े भामाशाह हरि ओम नाई प्रदीप कुमार नाई अभिषेक नाई दुलचासर भी उपस्थित रहे। गौशाला प्रबंधन ने बताया कि दुलचासर सेन समाज समर्पित भाव से गौशाला से जुड़ा है।

