श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़। दीपावली के पावन पर्व पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने रविवार को श्री डूंगरगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार के निवास पर पहुंचकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं तथा सभी कार्यकर्ताओं को बधाई प्रेषित की।
भेंट के दौरान कार्यकर्ताओं ने मंत्री मेघवाल को क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं से अवगत कराया और उनके समाधान की मांग रखी।
इस अवसर पर भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, नगर पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हेमनाथ जाखड़, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष विनोद गिरि गोस्वामी, रामेश्वर पारीक, किशन गोदारा, बाबूलाल दर्जी, कोडाराम भादू, सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह तंवर, शिव प्रसाद तावनिया, रतनसिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भंवरलाल बाना, पार्षद पवन कुमार उपाध्याय, रजत आसोपा, भरत सुथार, चादरतन बारूपाल, ओमप्रकाश मेघवाल, तोलाराम मारू, परमेश्वर स्वामी, मोहनलाल जाखड़, पवन कुमार नाई, रतिराम गोदारा, नरेश सोनी, गोपाल नाई, बिलाल बहलीम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



