श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 अक्टूबर 2025
1 मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों के बीच दिवाली मनाई, गोवा में कहा-हमारी सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया, नींद उड़ा दी
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिवाली गोवा तट पर भारतीय नौसेना के जवानों के साथ मनाने पहुंचे। सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा को जारी रखते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा और कारवार के तट पर आईएनएस विक्रांत का दौरा किया। बता दें कि, 2014 से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद से पीएम मोदी सशस्त्र बलों के जवानों के साथ दिवाली मनाते रहे हैं।
3 पीएम नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाते हुए अपने संबोधन में कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि इस बार मैं दिवाली का यह पावन त्योहार नौसेना के आप सभी वीर जवानों के बीच मना रहा हूं। विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है।
4 राष्ट्रपति मुर्मू और PM मोदी ने देशवासियों को दीं दिवाली की शुभकामानाएं, सुख और समृद्धि की कामना की
5 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा, सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पावन पर्व हर किसी के जीवन को सुख-समृद्धि और सौहार्द से आलोकित करे, यही कामना है। इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को अपील करते हुए कहा कि सभी लोग ‘भारतीय उत्पाद खरीदें’ और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए ‘प्रेरित करें’।
6 राहुल गांधी ने दिवाली पर इमरती और लड्डू बनाए, पुरानी दिल्ली की दुकान पर पहुंचे, वीडियो शेयर कर पूछा- आप दिवाली कैसे मना रहे,दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं, उन्होंने लिखा, भारत खुशियों के दीपों से जगमगाए, हर घर में सुख, समृद्धि और प्रेम का प्रकाश फैले।
7 ‘कांग्रेस ने राम के अस्तित्व को नकारा, सपा ने भक्तों पर चलवाईं गोलियां’, विपक्ष पर बरसे CM योगी
8 96 लाख फर्जी मतदाता जोड़े गए, घर-घर जाकर करो गिनती; राज ठाकरे का बड़ा दावा
9 दीपावली आज: बाजारों में रौनक, गोवा में नरकासुर का पुतला जलाया गया; अयोध्या राम मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी
10 RJD ने 5 सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ प्रत्याशी उतारे, 143 उम्मीदवार घोषित किए; पप्पू यादव बोले- गठबंधन तोड़ देना चाहिए
11 दिवाली पर सोना ₹3,000 सस्ता, ₹1.26 लाख पर आया, चांदी की कीमत भी ₹9,000 गिरी, अब ₹1,60 लाख प्रति किलो बिक रही
12 दिवाली पर शेयर बाजार में तेजी रही, सेंसेक्स 411 अंक चढ़कर 84,363 पर बंद, निफ्टी भी 133 अंक चढ़ा
13 तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के 3 राज्यों में भारी बारिश, चेन्नई की सड़कों और एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरा, बाढ़ जैसे हालात; यलो अलर्ट जारी
14 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर तीखा हमला बोलते हुए चेतावनी दी है कि अगर भारत रूसी तेल खरीदना जारी रखता है तो उसे ‘भारी’ टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है। पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने फिर दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आश्वासन दिया है कि भारत मास्को से कच्चे तेल का आयात बंद कर देगा।
================================