श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 अक्टूबर 2025
दीपों का पर्व दीपावली आज पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। श्रीडूंगरगढ़ का बाजार सुबह से ही रौनक छाई हुई हैं। गलियों से लेकर मुख्य बाजार तक भारी भीड़ उमड़ी हुई है। लोग उत्साह से पटाखे, दीये, सजावटी सामान, मिठाइयाँ और प्रसाद की खरीदारी में जुटे हैं। सड़क किनारे सजी मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की कतारें नजर आ रही हैं। बच्चों में पटाखों को लेकर जबरदस्त उत्साह है, वहीं महिलाएं पूजा-सामग्री और साज-सज्जा की वस्तुएं चुनने में व्यस्त हैं। दीपों और रंग-बिरंगी लाइटों से पूरा बाजार जगमगा उठा है, मानो हर घर, हर दुकान खुशी की रोशनी से नहा गया हो। लोगों की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात हैं। शाम को लक्ष्मी-गणेश पूजन के साथ दीपोत्सव का उल्लास चरम पर रहेगा। बाजार की चमक, लोगों के चेहरों की मुस्कान और चारों ओर फैली रोशनी इस बात का प्रतीक है कि दीपावली का पर्व सिर्फ घरों को ही नहीं, दिलों को भी रोशन कर देता है। बता दें कि कल 21 अक्टूबर को भी बाजार खुला रहेगा, वैसी ही रौनक व खरीददारी देखने को मिलेगी।






