श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अक्टूबर 2025
दीपावली के महापर्व के पर ठकुराइन गौरा कंवर धर्मपत्नी दिवंगत मगसिंह पड़िहार निवासी दुलचासर ने श्री गोपाल गौशाला दुलचासर की गौ माताओं को पौष्टिक आहार खल मुंगचुरी तथा गुड़ का पावन भंडारा कर गौमाता को भोग लगाया। भंडारा वितरण में उनकी पुत्रवधू ओम कंवर एवं पड़पोते रामगोपाल सिंह मनमोहन सिंह पड़िहार ने सहयोग किया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि वहीं बीकानेर नवयुवक मंडल, बीकानेर के द्वारा दो बोरी बिनौला खल एक बोरी मूंग चूरी समर्पित कि हैं। समस्त दानदाताओं का गौशाला कमेटी ने आभार व्यक्त कर ईश्वर से सुख समृद्धि की कामना की।
