श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सुरजनसर में बुधवार दोपहर एक भीषण अग्निकांड में पांच बेजुबान पशुओं की दर्दनाक मौत हो गई। घटना में दो परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव के आथूणा-दिखणादा बास में रहने वाले भगवानाराम पुत्र केसराराम जाट और शंकरलाल पुत्र नानूराम जाट पड़ोसी हैं। दोनों के घरों की सीमा पर बनी झोंपडिय़ों में दोपहर करीब दो बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और झोंपडिय़ों में बंधे पशु इसकी चपेट में आ गए।


इस हादसे में भगवानाराम जाट की एक भैंस और एक गाय जिंदा जल गई, जबकि एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गई। वहीं, शंकरलाल जाट की एक गाय और एक बछीया की मौत हो गई। झोंपडिय़ों में रखा कई क्विंटल पशु चारा भी जलकर राख हो गया।

घटना की सूचना मिलने पर सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासन से दोनों पीडि़त परिवारों को तत्काल मुआवजा सहायता प्रदान करने की मांग की है।