Menu
मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  |  रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य  |  श्रीडूंगरगढ़ टेंट एंड फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रामूनाथ जाखड़, भव्य जुलूस व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित  |  SIR में धांधली का आरोप श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  |  पूर्व विधायक गोदारा के नेतृत्व में निकली मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के चार गांवों में उमड़ा जनसैलाब  | 

गांव ऊपनी में ग्रामीणों की अनूठी पहल, सामाजिक सुधार का लिया संकल्प

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 22 अक्टूबर 2025

दीपावली के शुभ अवसर पर जहां चारों ओर खुशियों और सकारात्मकता का माहौल रहा, वहीं श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव ऊपनी ने इस पर्व को समाज सुधार की दिशा में मिसाल बना दिया। गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से दो बड़े सामाजिक सुधारों का निर्णय लेते हुए एक नई सोच की शुरुआत की है।

गोवर्धन पूजा के दिन बुधवार को गांव के सभी ग्रामीण कुएं-चौपाल पर एकत्र हुए। पारंपरिक रामा-श्यामा के आदान-प्रदान के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गांव में अब मृत्यु भोज (खातिरदारी प्रथा) को पूरी तरह बंद किया जाएगा तथा विवाह और अन्य आयोजनों में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया कि इन निर्णयों से अनावश्यक खर्चों पर रोक लगेगी और डीजे से होने वाले विवाद भी समाप्त होंगे। यह कदम गांव में एकता, सद्भाव और अनुशासन को बढ़ावा देगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, हरिराम गोदारा, फुसनाथ सिद्ध, आदुनाथ सिद्ध, अखाराम गोदारा, लाधुराम पंडित, अध्यापक ओमनाथ सिद्ध, धन्नाराम गोदारा, देवीलाल गोदारा, लक्ष्मणराम गोदारा, व्याख्याता बालाराम मेघवाल, ओमाराम गोदारा, मानाराम गोदारा, नंदराम सिद्ध, सुल्तानाराम गोदारा, हड़मान सुनार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लगभग सभी परिवारों के प्रतिनिधियों ने इस निर्णय में भाग लिया और गांव में सामाजिक सुधार की इस सकारात्मक शुरुआत को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब