Menu
दुलचासर में कल 24 अक्टूबर को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन महामंडलेश्वर करूणागिरिजी महाराज के श्रीमुख से होगा कथा का वाचन  |  श्रीगोपाल गौशाला दुलचासर में भाई दूज के अवसर पर दानदाताओ ने की गौसेवा  |  वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों पर की बड़ी कार्रवाई, दो मशीनें सीज़, मामला दर्ज  |  नशावृत्ति एवं कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी- एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य  |  श्रीडूंगरगढ़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को बड़ा शोक समाजसेवी मंत्री ओमप्रकाश धूपड का निधन  | 

नशावृत्ति एवं कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी- एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 अक्टूबर 2025

महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई । बैठक में संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने भवन निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट एवं बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया जिस पर चर्चा की गई ।

बैठक में प्रस्ताव

  1. आय व्यय का अनुमोदन- बैठक में संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने 3.34 करोड़ की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसकी समीक्षा की गई ।
  2. बैठक में समाजहितकारी मुद्दों पर चर्चा की गई ।
  3. संस्था में समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी हेतु 11- 11 हजार रुपए न्यूनतम राशि के अधिकाधिक मेम्बर बनाने का लक्ष्य तय किया गया ।
  4. दोनों छात्रावासों की चल रही शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गई ।
  5. इस दौरान भंवरलाल सारण (ठेकेदार) जाखासर ने पूर्व में घोषित सहयोग राशि मैनेजमेंट को सौंपी ।

बैठक में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में नशावृत्ति एवं कुप्रथाओं के कारण समाज का सामाजिक ढांचा ध्वस्त हो रहा है एवं आर्थिक विसंगतियां पैदा हो रही है जो भावी पीढ़ी के लिए विनाशकारी है । हमें समाज के इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा के साथ साथ इन सामाजिक बुराईयों पर भी विचार कर समाज में जागरुकता लानी होगी । बैठक में मुलाराम भादू, लक्ष्मणराम खिलेरी, पूनम नैण आदि ने समाजहितकारी मुद्दों पर अपने सुझाव रखे ।
बैठक में पुरखाराम कुकणा, मास्टर प्रभुराम बाना, सरदाराराम बाना, लक्ष्मीनारायण भादु, कुम्भाराम घिंटाला, गोविन्दराम बाना, केशराराम कड़वासरा, भंवरलाल खिलेरी, धर्मपाल बांगड़वा, रेखाराम लुखा, भंवरलाल सारण मांगीलाल गोदारा, भवानीशंकर जाखड़, दीनदयाल जाखड़, ओमप्रकाश कस्वां, भैराराम लुखा, दयानन्द बेनीवाल, श्यामसिंह सारण, हरलाल भाम्भू उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।
प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब