Menu
24 अक्टूबर 2025,शुक्रवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ  |  दुलचासर में कल 24 अक्टूबर को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन महामंडलेश्वर करूणागिरिजी महाराज के श्रीमुख से होगा कथा का वाचन  |  श्रीगोपाल गौशाला दुलचासर में भाई दूज के अवसर पर दानदाताओ ने की गौसेवा  |  वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों पर की बड़ी कार्रवाई, दो मशीनें सीज़, मामला दर्ज  |  नशावृत्ति एवं कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी- एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य  | 

दुलचासर में कल 24 अक्टूबर को संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का होगा भव्य आयोजन महामंडलेश्वर करूणागिरिजी महाराज के श्रीमुख से होगा कथा का वाचन

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 अक्टूबर 2025

दुलचासर गांव के माहेश्वरी भवन गेस्ट हाउस में कल 24 अक्टूबर से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होगा।आयोजनकर्ता विकेश मूंधड़ा एवं सोनल मूंधड़ा ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को प्रातः सवा आठ बजे मंगल कलश यात्रा के साथ धार्मिक आयोजन का विधिवत शुभारंभ होगा। कथा आगामी 24 से 30 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर साढ़े बारह बजे से शाम पाँच बजे तक चलेगी। कथा का वाचन महामंडलेश्वर श्री करुणा गिरी जी महाराज के श्रीमुख से होगा। वहीं शाम को साढ़े सात बजे से भजन संध्या सहित विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। दीपोत्सव के अगले दिन 21 अक्टूबर को इस धार्मिक आयोजन के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में नानकरामजी मुंधड़ा परिवार के सदस्यों की ओर से समस्त ग्रामवासियों को आयोजन में शामिल होने का निवेदन किया गया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, पूर्व सरपंच मोडाराम महिया, श्रीभगवान मूंधड़ा, गोमंदराम मूंधड़ा,श्यामसुंदर ओझा, नंदलाल नाई, पूनमचंद मूंधड़ा,रामजी मोहता, सोहन लाल महिया, हंसराज महिया, मास्टर देवीलाल छरंग, धर्मेंद्र स्वामी, श्रीभगवान नाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब