श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 अक्टूबर 2025
दीपावली की रात एक तरफ जहां खुशियों का माहौल था वहीं बिग्गाबास में एक विवाद इतना बढ़ गया पटाखों की गूंज के बीच देर रात लाठी-सरिए चले और मामला थाने तक पहुंच गया थानाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिग्गाबास निवासी भवानीशंकर पुत्र शोभाचंद मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। परिवादी ने आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले सत्यनारायण पुत्र भागीरथ, तीन भाई विक्रम, मुकेश व सुभाष पुत्र सीताराम, चेतन पुत्र हड़मान, मुन्नाराम व रामलाल पुत्र गंगाराम, मुन्नाराम के बेटे बाबूलाल व परमेश्वर, तथा रामलाल का बेटा सुनील मेघवाल ने उस पर हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10 बजे भवानीशंकर अपने मामा के लड़कों के साथ पटाखे भवानीशंकर अपने मामा के लड़कों के साथ पटाखे फोड़कर घर लौट गया था। रात 12 बजे जब वह घर के बाहर चौकी पर बैठा था, तभी आरोपियों का समूह हाथों में लाठियां व सरिए लेकर पहुंचा और उसे गालियां देते हुए घेर लिया। परिवादी का कहना है कि आरोपियों ने उसके सिर पर वार किया जिससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद थाप, मुक्कों और लातों से उसकी पिटाई की गई। मामा के लड़के शिव और महेंद्र पुत्र बनवारीलाल बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना के दौरान जब उसके मामा मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और वहां से भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच हैड कांस्टेबल देवाराम के सुपुर्द की गई है।