श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के बाना गांव से कुछ दूरी पहले कुछ देर पहले एक सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, रीडी निवासी 30 वर्षीय भगवाना राम पुत्र केसरा राम (जाट) की बाइक अचानक सड़क पर आई गाय से टकरा गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही एपीजे अब्दुल कलाम के सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत उप जिला अस्पताल श्रीडूंगरगढ़ पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बीकानेर रैफर कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर आवारा पशुओं की वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं।