श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ कस्बें के कालुबास मोहता परिवार द्वारा 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को झंवरो के मंदिर से कलश यात्रा निकल कर मुख्य मार्गों से होते हुए कालूबास नेहरू पार्क कथा स्थल पहुंचेगी। एवं यहां प्रतिदिन दोपहर 1.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक भागवत कथा आयोजित होगी। विश्व प्रसिद्ध संत एवं महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी भास्करानंद महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जाएगा। मोहता परिवार द्वारा इस भव्य आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है एवं भव्य पांडाल सजाया जा रहा है।
