Menu
श्रीगोपाल गौशाला दुलचासर में भाई दूज के अवसर पर दानदाताओ ने की गौसेवा  |  वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों पर की बड़ी कार्रवाई, दो मशीनें सीज़, मामला दर्ज  |  नशावृत्ति एवं कुप्रथाएं समाज के लिए विनाशकारी- एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य  |  श्रीडूंगरगढ़ के मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को बड़ा शोक समाजसेवी मंत्री ओमप्रकाश धूपड का निधन  |  सड़क हादसा बाइक व गाय की टक्कर, रीड़ी निवासी युवक गंभीर घायल,बीकानेर रैफर  | 

मोहनगढ़ में श्रीडूंगरगढ़ के व्यापारी व मुनीम हत्याकांड का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई अल्टो कार बरामद

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 23 अक्टूबर 2025

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के व्यापारी  सेरूणा निवासी मदनलाल शर्मा व मुनीम बिग्गा निवासी रेवंत शर्मा की 20 अकटूबर की रात मोहनगढ़ में उनकी दुकान पर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर, अल्टो कार जब्त की है। 21

जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निकटतम निर्देशन में पुलिस ने मोहनगढ़ हल्का क्षेत्र में बीकानेर के व्यापारी और उसके मुनीम की निर्मम हत्या के मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के बाद लूटी गई अल्टो कार बरामद कर ली है, वहीं शेष आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

21 अक्टूबर को दर्ज हुआ था मामला
बीकानेर जिले के शेरूणा निवासी प्रार्थी पंकज कुमार सारस्वत ने रिपोर्ट दी थी कि 20 अक्टूबर की रात उनके पिता मदनलाल सारस्वत और मुनीम रेंक्तराम की अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और नगदी व अल्टो कार लेकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर पुलिस थाना मोहनगढ़ में हत्या व लूट का मामला दर्ज किया गया।

एसपी ने मौके पर पहुंच कर किया एसआईटी का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लेकर एसआईटी का गठन किया। इस टीम में प्रवीण कुमार (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण), गजेन्द्रसिंह चंपावत (वृताधिकारी नाचना), भवानीसिंह (वृताधिकारी पोकरण) तथा नाबूसिंह निषु (थानाधिकारी मोहनगढ़) को शामिल किया गया।
एफएसएल व डॉग स्क्वॉड टीमों को भी मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया गया।

600 किलोमीटर तक खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज
करीब 50 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिन-रात मेहनत कर लगभग 600 किलोमीटर के दायरे में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फील्ड इंटेलीजेंस, तकनीकी अनुसंधान और आसूचना संकलन के आधार पर पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

एक आरोपी गिरफ्तार, कार बरामद
पुलिस टीम ने निरंतर कार्रवाई करते हुए राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में दबिश दी और घटना में शामिल आरोपी गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर लूटी गई अल्टो कार बरामद की गई है।

शेष आरोपियों की तलाश जारी
प्रकरण में अन्य शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय रूप से तलाश में जुटी हुई हैं। एसपी अभिषेक शिवहरे ने बताया कि यह सफलता पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य, तकनीकी अनुसंधान और फील्ड इंटेलीजेंस का परिणाम है। उन्होंने मामले में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम को सराहना दी है।

गांव में बुधवार को हुआ अंतिम संस्कार, ग्रामीणों जताया रोष।

मोहनगढ़ मंडी के व्यापारी गांव सेरूणा निवासी मदनलाल शर्मा व उनका मुनीम बिग्गा निवासी रेंवत शर्मा दीपावली की रात दुकान में पूजा कर गांव आने के लिए रवाना होने वाले थे। तभी उनकी दुकान में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने दोनों की निर्मम हत्या कर दी। मंगलवार को गांव से करीब 150 ग्रामीण मोहनगढ़ पहुंचे। मदनलाल शर्मा के पुत्र पंकज शर्मा ने मामले की रिपोर्ट पुलिस को दी व पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा मंगलवार देर रात परिजनों के सुपुर्द कर दिए। बुधवार को दोनों मृतकों का अपने अपने गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। घटना के बाद ग्रामीणों  व समाज बंधुओं ने रोष जताते हुए पुलिस से पूरी जांच व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब