श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 अक्टूबर 2025
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में शुक्रवार को शुभकरण मूंधड़ा निवासी दुलचासर के परिवार से गौशाला में पधारकर गौमाताओं को गुड़ का पावन भोग लगाया है। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया वहीं कमल किशोर सुपुत्र पूनमचंद मुंधड़ा निवासी दुलचासर के द्वारा रुपया 1100/-की पावन राशि समर्पित कर गौ माता को गुड़ का पावन भंडारा कर भोग लगाया। गौशाला कमेटी ने समस्त दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए ईश्वर से मंगल कामना की।







