श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 अक्टूबर 2025
गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने दो अलग -अलग कार्रवाइयो में अवैध शराब जब्त की व एक मामले में आरोपी पकड़ा गया व एक में मौके से फरार हो गया। करीब रात 10 बजे हाइवे पेट्रोल पंप के पास शराब बेचते हुए बिग्गा बास निवासी रामचंद्र सिंधी को रंगे हाथ पकड़ कर उससे 41 पव्वे अवैध शराब बरामद की पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर एएसआई सुरेश कुमार को जांच दी है। वही सेरूणा की रोही में गश्त पर रवाना हुए। यहां शराब बेचते हुए सेरूणा निवासी हरिसिंह को देखा, पुलिस को देखकर आरोपी हाथ में लिया कट्टा फैंक गया। पुलिस दल ने कट्टे से 42 पव्वे अवैध शराब के जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच एएसआई महेंद्र सिंह को दी है।






