श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब अहमदाबाद की यात्रा और भी आरामदायक व सुगम होगी। थार ट्रेवल्स द्वारा श्रीडूंगरगढ़ से अहमदाबाद के बीच नई (2×1) ए.सी. स्लीपर बस सेवा का शुभारंभ 26 अक्टूबर 2025 से किया जा रहा है। बस श्रीडूंगरगढ़ से सायं 6:30 बजे रवाना होकर देशनोक, नोखा, नागौर, खींवसर, जोधपुर, पाली, शिवगंज, सिरोही, आबू रोड, पालनपुर, सिधपुर, उंझा, मेहसाना, छतराल और कलोल होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं, अहमदाबाद से रात्रि 9:00 बजे यह बस श्रीडूंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीडूंगरगढ़ हैड ऑफिस भारद्वाज कटला, शॉप नं. 4, घूम चक्कर, तथा अहमदाबाद हैड ऑफिस पार्श्वनाथ ट्रेवल्स प्रा.लि., सुभाष ब्रिज, RTO सर्किल पर स्थित है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए www.ptplbus.com पर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। थार ट्रेवल्स ने हमेशा की तरह यात्रियों को बेहतरीन, समयनिष्ठ और आरामदायक यात्रा का वादा किया है। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए संपर्क करें – 9251201477, 92512015771






