Menu
सड़क हादसा ट्रक ने मारी ऊंट गाड़े को मारी टक्कर सवार गम्भीर घायल बीकानेर रैफर  |  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: 27 अक्टूबर को बीकानेर से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन  |  रात 11 बजे अनिवार्य रूप से बंद हों सभी दुकानें, मंत्री गोदारा ने पुलिस अधीक्षक को दिए निर्देश  |  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक: श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के निधन पर व्यक्त की संवेदना  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा लगाया गौवंश को गुड़ का भोग  | 

श्रीडूंगरगढ़ से अहमदाबाद के लिए थार ट्रेवल्स की नई ए.सी. स्लीपर बस सेवा 26  अक्टूबर से होगा शुभारंभ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 24 अक्टूबर 2025

श्रीडूंगरगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब अहमदाबाद की यात्रा और भी आरामदायक व  सुगम होगी। थार ट्रेवल्स द्वारा श्रीडूंगरगढ़ से अहमदाबाद के बीच नई (2×1) ए.सी. स्लीपर बस सेवा का शुभारंभ 26 अक्टूबर 2025 से किया जा रहा है। बस श्रीडूंगरगढ़ से सायं 6:30 बजे रवाना होकर देशनोक, नोखा, नागौर, खींवसर, जोधपुर, पाली, शिवगंज, सिरोही, आबू रोड, पालनपुर, सिधपुर, उंझा, मेहसाना, छतराल और कलोल होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं, अहमदाबाद से रात्रि 9:00 बजे यह बस श्रीडूंगरगढ़ के लिए प्रस्थान करेगी। यात्रियों की सुविधा हेतु श्रीडूंगरगढ़ हैड ऑफिस भारद्वाज कटला, शॉप नं. 4, घूम चक्कर, तथा अहमदाबाद हैड ऑफिस पार्श्वनाथ ट्रेवल्स प्रा.लि., सुभाष ब्रिज, RTO सर्किल पर स्थित है। ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए www.ptplbus.com पर बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। थार ट्रेवल्स ने हमेशा की तरह यात्रियों को बेहतरीन, समयनिष्ठ और आरामदायक यात्रा का वादा किया है। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए संपर्क करें – 9251201477, 92512015771

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब