श्रीडूंगरगढ़ टुडे 28 अक्टूबर 2025
राजफेड ने समर्थन मूल्य पर दलहन-तिलहन खरीद 2025 के पंजीकरण में गलत और पुरानी गिरदावरी के उपयोग पर सख्त रुख अपनाया है। जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसी शिकायतों की जांच कर गलत गिरदावरी वाले पंजीकरण निरस्त किए जाएं। सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह आदेश जारी हुए। राजफेड के प्रबंध निदेशक टीकमचंद बोहरा ने स्पष्ट किया कि केवल वास्तविक किसानों को ही समर्थन मूल्य का लाभ मिले, इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर गिरदावरी की सख्त जांच हो। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि एसडीएम को पहले ही जांच के लिए निर्देश दिए जा चुके हैं और किसानों से शिकायतें सीधे एसडीएम को दर्ज करने को कहा गया है। इस मुद्दे पर बीजेपी नेता रविशेखर मेघवाल ने उच्च स्तर पर चर्चा की थी, जबकि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीजेपी नेता शिवराज बिश्नोई, आरएलपी के विवेक माचरा ने भी प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा था।




