Menu
हाइवे पर बड़ा हादसा टला, बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरी, कई यात्री घायल  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओ ने गौवंश को लगाया लापसी व गुड़ का भोग  |  वन विभाग की बड़ी कार्यवाही:खेत की रखवाली की आड़ में करता हिरन का शिकार,शातिर शिकारी गिरफ्तार,बंदूक व अवशेष जब्त  |  सेरूणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6.46 ग्राम एमडी के साथ युवक गिरफ्तार  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  | 

30 अक्टूबर 2025,गुरुवार गोपाष्टमी की हार्दिक शुभकानमाओं के साथ देखें आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अक्टूबर 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

जय  श्री गणेशाय नमः

जय श्री कृष्णा

आज का पंचांग 30 अक्टूबर 2025

🌤️ दिन – गुरूवार
🌤️ विक्रम संवत 2082
🌤️ शक संवत -1947
🌤️ अयन – दक्षिणायन
🌤️ ऋतु – हेमंत ॠतु
🌤️ मास – कार्तिक
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – अष्टमी सुबह 10:06 तक तत्पश्चात नवमी
🌤️ नक्षत्र – श्रवण शाम 06:33 तक तत्पश्चात धनिष्ठा
🌤️ योग – शूल सुबह 07:21 तक तत्पश्चात गण्ड
🌤️ राहुकाल – दोपहर 01:48 से शाम 03:13 तक
🌤️ सूर्योदय – 06:41
🌤️ सूर्यास्त – 06:02
👉 दिशाशूल – दक्षिण दिशा मे

व्रत पर्व विवरण – गोपाष्टमी,अक्षय नवमी,कूष्माण्ड नवमी

विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है (ब्रह्मवैवर्त पुराण ब्रह्म खण्ड: 27,29,34)

अक्षय फल देनेवाली अक्षय नवमी

कार्तिक शुक्ल नवमी (31 अक्टूबर 2025) शुक्रवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं | अक्षय नवमी को जप, दान, तर्पण, स्नानादि का अक्षय फल होता है इस दिन आँवले के वृक्ष के पूजन का विशेष महत्व है | पूजन में कर्पूर या घी के दीपक से आँवले के वृक्ष की आरती करनी चाहिए तथा निम्न मंत्र बोलते हुये इस वृक्ष की प्रदक्षिणा करने का भी विधान है :
यानि कानि च पापानि जन्मान्तरकृतानि च |
तानि सर्वाणि नश्यन्तु प्रदक्षिणपदे पदे ||

इसके बाद आँवले के वृक्ष के नीचे पवित्र ब्राम्हणों व सच्चे साधक-भक्तों को भोजन कराके फिर स्वयं भी करना चाहिए | घर में आंवलें का वृक्ष न हो तो गमले में आँवले का पौधा लगा के अथवा किसी पवित्र, धार्मिक स्थान, आश्रम आदि में भी वृक्ष के नीचे पूजन कर सकते है | कई आश्रमों में आँवले के वृक्ष लगे हुये हैं | इस पुण्यस्थलों में जाकर भी आप भजन-पूजन का मंगलकारी लाभ ले सकते हैं

आँवला (अक्षय) नवमी

31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार को आँवला (अक्षय) नवमी है

नारद पुराण के अनुसार

कार्तिके शुक्लनवमी याऽक्षया सा प्रकीर्तता । तस्यामश्वत्थमूले वै तर्प्पणं सम्यगाचरेत् ।। ११८-२३ ।।*
देवानां च ऋषीणां च पितॄणां चापि नारद । स्वशाखोक्तैस्तथा मंत्रैः सूर्यायार्घ्यं ततोऽर्पयेत् ।। ११८-२४ ।।
ततो द्विजान्भोजयित्वा मिष्टान्नेन मुनीश्वर । स्वयं भुक्त्वा च विहरेद्द्विजेभ्यो दत्तदक्षिणः ।। ११८-२५ ।।
एवं यः कुरुते भक्त्या जपदानं द्विजार्चनम् । होमं च सर्वमक्षय्यं भवेदिति विधेर्वयः ।। ११८-२६ ।।
कार्तिक मास के शुक्लपक्ष में जो नवमी आती है, उसे अक्षयनवमी कहते हैं। उस दिन पीपलवृक्ष की जड़ के समीप देवताओं, ऋषियों तथा पितरों का विधिपूर्वक तर्पण करें और सूर्यदेवता को अर्घ्य दे। तत्पश्च्यात ब्राह्मणों को मिष्ठान्न भोजन कराकर उन्हें दक्षिणा दे और स्वयं भोजन करे। इस प्रकार जो भक्तिपूर्वक अक्षय नवमी को जप, दान, ब्राह्मण पूजन और होम करता है, उसका वह सब कुछ अक्षय होता है, ऐसा ब्रह्माजी का कथन है।
कार्तिक शुक्ल नवमी को दिया हुआ दान अक्षय होता है अतः इसको अक्षयनवमी कहते हैं।
स्कन्दपुराण, नारदपुराण आदि सभी पुराणों के अनुसार कार्तिक शुक्ल पक्ष नवमी युगादि तिथि है। इसमें किया हुआ दान और होम अक्षय जानना चाहिये । प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है “एतश्चतस्रस्तिथयो युगाद्या दत्तं हुतं चाक्षयमासु विद्यात् । युगे युगे वर्षशतेन दानं युगादिकाले दिवसेन तत्फलम्॥”
देवीपुराण के अनुसार कार्तिक शुक्ल नवमीको व्रत, पूजा, तर्पण और अन्नादिका दान करनेसे अनन्त फल होता है।
कार्तिक शुक्ल नवमी को ‘धात्री नवमी’ (आँवला नवमी) और ‘कूष्माण्ड नवमी’ (पेठा नवमी अथवा सीताफल नवमी) भी कहते है। स्कन्दपुराण के अनुसार अक्षय नवमी को आंवला पूजन से स्त्री जाति के लिए अखंड सौभाग्य और पेठा पूजन से घर में शांति, आयु एवं संतान वृद्धि होती है।आंवले के वृक्ष में सभी देवताओं का निवास होता है तथा यह फल भगवान विष्णु को भी अति प्रिय है। अक्षय नवमी के दिन अगर आंवले की पूजा करना और आंवले के वृक्ष के नीचे बैठकर भोजन बनाना और खाना संभव नहीं हो तो इस दिन आंवला जरूर खाना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक शुक्ल नवमी तिथि को आंवले के पेड़ से अमृत की बूंदे गिरती है और यदि इस पेड़ के नीचे व्यक्ति भोजन करता है तो भोजन में अमृत के अंश आ जाता है। जिसके प्रभाव से मनुष्य रोगमुक्त होकर दीर्घायु बनता है। चरक संहिता के अनुसार अक्षय नवमी को आंवला खाने से महर्षि च्यवन को फिर से जवानी यानी नवयौवन प्राप्त हुआ था।

दैनिक राशिफल

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आपको खुशखबरी सुनने को मिलेगी, जिससे आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। संतान की पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं यदि आ रही थी, तो आप उन्हें बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करेंगे और आपको अपनी सेहत को लेकर भी थोड़ा एतियात बरतनी होगी। आपके बॉस से आपके रिश्ते बेहतर रहेंगे, लेकिन आपको अपनी इगो से उन्हें खराब करने से बचना होगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा, इसलिए आप अपने कामों को लेकर पूरी सूझबूझ दिखाएं। किसी अजनबी पर भरोसा करके किसी को धन उधार ना दें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी खटपट हो सकती हैं। आप अच्छे भोजन का आनंद लेंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपको पैसे से संबंधित कामों को पूरा समझदारी से करना होगा और किसी से धन उधार बहुत ही सोच विचारकर ले। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। उच्च अधिकारियों की कृपा आप पर बनी रहेगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। आपको किसी पुरानी गलती से आपको पछतावा होगा। बिजनेस में आप किसी के साथ पार्टनरशिप थोड़ा सोच समझकर करें।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेगी। जीवनसाथी को किसी नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा आपके किसी दोस्त की मदद से दूर होगी। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों को पहचानना होगा, क्योंकि कुछ आपके मित्र के रूप में आपके शत्रु हो सकते हैं। आप अपनी जरूरत की आवश्यकताओं की पूर्ति पर कुछ अच्छा खासा खर्चा करेंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपकी कोई बड़ी डील फाइनल होते-होते अटक सकती है और जो आपकी चिंताओं को बढ़ाएगी। आपका कोई अधूरा काम पूरा होने से खुशी होगी। किसी सामाजिक कार्यक्रम में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपको दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना होगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप किसी के कहने में आकर धन थोड़ा सोच समझकर लगाएं।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप संतान के भविष्य को लेकर थोड़ा चिंतित रहेंगे। आपको अपने कामों को लेकर थोड़ा सूझ बूझ दिखानी होगी। आस-पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें चुप रहें। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप किसी बचत की योजना में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आप अपने पेट संबंधित समस्याओं को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता होगा। जीवनसाथी के लिए आप कोई सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं। आपकी इन्कम में वृद्धि होने से खुशी होगी और आप परिवार के सदस्यों को लेकर कहीं घूमने-फिरने भी जा सकते हैं।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक मामलों पर ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने बढ़ते खर्चों को लेकर योजना बनाकर चलें। शौक और मौज की चीजों पर आप अच्छा खासा खर्चा करेंगे और अपने घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं। माता जी के सेहत को लेकर आपको थोड़ी चिंता रहेगी, क्योंकि उनका कोई पुराना रोग उभर सकता है, जिसको लेकर भागदौड़ बनी रहेगी। आपको अपने बॉस की ओर से प्रमोशन आदि जैसी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। पिताजी आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। आप संतान की फरमाइश पर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। आप अपने बॉस की बातों को इग्नोर ना करें, नहीं तो आपसे काम में कोई गड़बड़ी हो सकती है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार में किसी पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। आप किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप अपनी बुद्धि और विवेक से कोई निर्णय लेकर कुछ नए कामों को करेंगे। आपको अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति पर पूरा ध्यान देना होगा और अपने स्वभाव के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। कार्यक्षेत्र में आपको कोई मन मुताबिक काम मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी और आपको हर काम में सफलता मिलेगी। किसी गरीब की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें। आप अपने परिवार के लोगों को भी मिल बैठकर सुलझाने में कामयाब रहेंगे। प्रॉपर्टी आज आपको प्राप्त हो सकती है, जिसके लिए आप कोई लोन आदि भी ले सकते हैं। आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती है। बिजनेस में कुछ उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आपको कोई समस्या हो, तो उसे छोटा ना समझें। आपको कोई बहलाने फुसलाने की कोशिश कर सकता है, जिससे आपका कोई नुकसान भी हो सकता है, इसलिए बिजनेस में किसी अजनबी के साथ कोई डील फाइनल करने से बचना चाहिए। प्रॉपर्टी डीलर का काम कर रहे लोगों की कोर्ट का फैसला आपके पक्ष में मिलने से उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।आप किसी से कोई वादा सोच समझकर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब