श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अक्टूबर 2025
सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर ने श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की बहन दुर्गा देवी के असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल माथुर ने दूरभाष पर तथा संवेदना-पत्र प्रेषित करते हुए लिखा की आपकी बहन दुर्गा देवी के असामयिक निधन का दुःखद समाचार मुझे सिक्किम में प्राप्त हुआ। समयावधि कम और दूरी अधिक होने के कारण में दिवंगत आत्मा के अंतिम दर्शन हेतु पहुंच नही सका इसका उन्हें अत्यंत खेद है। इस अपार दुःख की घड़ी में उनकी संवेदनाएँ परिवार के साथ हैं।उन्होंने आगे लिखा कि उनके देहांत से विधायक परिवार को जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसे पूरा करना असंभव है। विधि के विधान के आगे हम सब असहाय हैं। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को परम शांति व श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिवार को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”




