Menu
मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  |  रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य  |  श्रीडूंगरगढ़ टेंट एंड फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रामूनाथ जाखड़, भव्य जुलूस व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित  |  SIR में धांधली का आरोप श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  |  पूर्व विधायक गोदारा के नेतृत्व में निकली मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के चार गांवों में उमड़ा जनसैलाब  | 

गोपाष्टमी पर विशेष- मोमासर बास की वृद्ध कुंदनी देवी प्रजापत दादी बनी सेवा की मिसाल, दो साल से कर रहीं बीमार गाय की निःस्वार्थ भाव से सेवा

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 30 अक्टूबर 2025

गोपाष्टमी के अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मोमासर बास की वृद्ध कुंदनी देवी प्रजापत आज एक अनोखी मिसाल बन गई हैं। करीब दो साल पहले उन्हें एक बीमार असहाय अवस्था मे मिली थी जो न ही चल सकती थी नही दूध देती थी फिर भी इस वृद्ध दादी ने गौमाता की सेवा का संकल्प लिया इसे गोशाला भेज दो”, लेकिन दादी का जवाब हमेशा एक ही रहा कि मेरे जीते जी कोई मुझे इस गौमाता से अलग नहीं कर सकता।”

तब से लेकर आज तक एक माँ दूसरी माँ की निस्वार्थ भावना से सेवा कर रही है समय पर चारा-पानी देना गौमाता को नहलाना इधर उधर स्थान परिवर्तन करना और समय समय पर उपचार  करवाना  सभी कार्य निस्वार्थ भावना से अपने हाथों से कर रही है,

गौसेवक आनंद जोशी ने बताया की ऐसी निस्वार्थ सेवा भावना मेने आज के समय के बहुत ही कम देखने को मिलती है। आनंद ने कहा कि  अगर हर व्यक्ति दादी जी की तरह किसी एक असहाय गाय की सेवा का संकल्प ले ले, तो कोई गौमाता भूख, प्यास या बीमारी से नहीं मरेगी।”

आनंद ने बताया कि आज यह  जब लोग स्वार्थ पूरे होने के बाद गौमाता को सड़कों पर छोड़ देते हैं, वहीं कुंदनी देवी जैसी दादी माँ यह सिखाती हैं कि निःस्वार्थ भाव से सेवा करना किसे कहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब