श्रीडूंगरगढ़ टुडे 31 अक्टूबर 2025
श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा नेतृत्व में मनाई गई।
इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और युवाओं ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर गोदारा ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया, उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत के एकीकरण का महान कार्य किया था। शाक्य ने उन्हें देश की एकता और अखंडता का प्रतीक बताया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेल के आदर्शों और राष्ट्रनिष्ठा के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने समाज में भाईचारा, एकता और सद्भाव बनाए रखने की अपील भी की।
इस दौरान शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश गुरावा नगरपालिका प्रतिपक्ष नेता अंजु पारख वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल सोमानी विमल भाटी, हीरालाल जाट सीताराम बाना मनोज पारख, राजेश मंडा राकेश सिद्ध सुभाष गोदारा यश पारख सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।





