श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 नवम्बर 2025
उपखण्ड कार्यालय के आदेश के तहत ब्लॉक कार्यालय में DOIT श्रीडूंगरगढ़ की ओर से शुक्रवार को निर्देश जारी किए गए कि उपखण्ड क्षेत्र के सभी ई-मित्र संचालक ऑनलाइन की गई गिरदावरी के सभी टोकन सहित पूरी गिरदावरी की कॉपी विभाग की ईमेल आईडी पर भेजें।
आदेश जारी होते ही ई-मित्र संचालकों में नाराजगी फैल गई। उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए संचालकों ने कहा कि सभी टोकनों का डाटा मेल करना संभव नहीं है। जो गिरदावरी ऑनलाइन की गई है, उसका डाटा संबंधित विभाग के पास पहले से उपलब्ध है और उसे वहीं से ऑटो फील के रूप में प्राप्त किया जा सकता है।
ई-मित्र संचालकों ने कहा कि डाटा मेल करने की प्रक्रिया से उन्हें काफी परेशानी होती है। इसलिए विभाग को चाहिए कि वे डाटा ई-मित्र संचालकों से नहीं, सीधे अपने सिस्टम से प्राप्त करें।
ई-मित्र संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि DOIT विभाग ने अपना आदेश वापस नहीं लिया, तो उपखण्ड क्षेत्र के सभी ई-मित्र केंद्र अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिए जाएंगे।
प्रदर्शन में अमित कुमार, रतनलाल, हीरालाल, रामदयाल, हड़मानाराम, गोपालाराम, लेखराम, महेश सहित कई ई-मित्र संचालक मौजूद रहे।





