Menu
मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  |  रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य  |  श्रीडूंगरगढ़ टेंट एंड फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रामूनाथ जाखड़, भव्य जुलूस व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित  |  SIR में धांधली का आरोप श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  |  पूर्व विधायक गोदारा के नेतृत्व में निकली मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के चार गांवों में उमड़ा जनसैलाब  | 

अनोखी पहलः सूडसर के कटारिया परिवार ने बेटीयों को घोड़ी पर बैठाकर निकाली बिंदोरी, बेटा-बेटी एक समान का दिया संदेश

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 1 नवम्बर 2025

वर्तमान में बेटियों के प्रति समाज में जागृति आई हैं। अब बेटियों को भी बेटों के समान समझा जाने लगा हैं। जो देश व समाज के लिए अभिनव पहल हैं। ऐसा ही बेटा-बेटी समानता का सन्देश  सूडसर के एक परिवार ने रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ते हुए अपनी लाडली बेटियों  की शादी की रस्मों को वैसे ही निभाया,जैसे बेटों की निभाई जाती है। दुल्हन के पिता त्रिलोकचंद कटारिया ने शनिवार को अपनी लाडली बेटिया रेखा व मोनिका को घोड़ी पर  बिठाकर बिंदोरी निकाली और ‘बेटे-बेटी एक समान हैं’ का संदेश दिया।

सूडसर निवासी कटारिया परिवार ने भी समाज की रूढ़िवादी परंपरा को त्यागते हुए बेटी रेखा और मोनिका की सोमवार को होने वाली शादी से पहले उसके सारे रस्म-रिवाज लडकों की भांति किए। दोनों बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली. परिजनों ने रेखा और मोनिका को घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ रस्म निभाया। जिसमें सभी परिजनों ने नाच-गाकर जश्न मनाया. वहीं शादी से पहले परिवार द्वारा निभाई जा रही रस्मों को देखकर दोनो गदगद नजर आ रही हैं।दोनों दुल्हनों ने बताया की उनके परिवार में बेटियों को पूरा मान और सम्मान मिलता है. परिवार ने कभी भी उसके और उसके भाइयों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया है. उसकी शादी में लड़कों के जैसे ही पुरे रस्म-रिवाज निभाया जा रहा है। दुल्हन के ताऊजी रिकाराम कटारिया,टेऊ-सूडसर ग्राम सेवा सहकारी समिति के उपाध्यक्ष चंपालाल कटारिया ने बताया कि समाज के बदलते परिवेश और शिक्षा के विकास के कारण अब रूढ़िवादी परंपराओं को जनता धीरे-धीरे तिलांजलि देने लगी है।जहां पहले बेटियों को समाज में बोझ समझा जाता था, वहीं अब शिक्षा और जागरुकता की वजह से जनता की सोच में बदलाव देखने को मिल रहा है। आधुनिक दौर में शिक्षा के प्रसार-प्रचार से समाज में आई जागरूकता से बेटियों को भी बेटों के बराबर सम्मान मिलने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब