श्रीडूंगरगढ़ टुडे 2 नवम्बर 2025
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गा बास निवासी 18 वर्षीय युवती पिछले सात दिनों से लापता है। युवती के परिजन व स्थानीय लोगों ने रविवार को पुलिस थाने पहुंचकर नारेबाजी की और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि 27 अक्टूबर को महक पुत्री आकाश बिहाणी घर से निकली थी और तब से उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे मामले को लेकर नाराजगी बढ़ गई। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने थाने पहुंचकर तत्काल कार्रवाई की मांग की और युवती की जल्द बरामदगी की गुहार लगाई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। परिजनों को आशंका है कि सरल स्वभाव वाली युवती किसी ब्रेनवॉश या धोखाधड़ी का शिकार हो सकती है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, शांतिदेवी लखोटिया, भारती डागा, मीनाक्षी डागा, सुषमा श्याम करनानी, संजय करनानी, रमेश बिहानी श्रीभगवान चांडक, कैलाश पेड़ीवाल, किशन मूंधड़ा, शिव बिहाणी सहित समाज के कई गणमान्य लोग पहुंचे और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की। थानाधिकारी जितेंद्र कुमार स्वामी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होंने परिजनों और उपस्थित लोगों को अब तक की जांच कार्रवाई की जानकारी दी और शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस ने युवती की तलाश तेज करने का आश्वासन दिया

देखें मौके का वीडियो




