श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 नवम्बर 2025
क्षेत्र के गांव लिखमीसर में करंट की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय किसान पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई है। सेरूणा थाना क्षेत्र में गांव लिखमीसर उत्तरादा की रोही में रविवार सुबह खेत में काम करते हुए 18 साल के अशोक पुत्र रामेश्वरलाल जाट की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई लिछमणराम पुत्र फुसाराम जाट ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका भाई रविवार सुबह करीब 10.30 बजे अपने खेत में काम कर रहा था। तभी अचानक वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्प्ताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।




