श्रीडूंगरगढ़ टुडे 3 नवम्बर 2025
जिन्दगी हर पल सीखाती है,
सही गलत का अहसास करवाती है।
जिन्दगी में ठोकर अनेक बार लगती है,
विश्वास अपने पैरों का रखना है ये बात सीखाती है।
यूं तो दुनिया में अनेक रिश्ते होते हैं,
पर जिन्दगी अपने-पराये का अहसास करवाती है।
शब्दों के माध्यम से दुःख देने वाले अनेक मिलते हैं,
अपने कर्म पर विश्वास रखो जिन्दगी सीखाती है।
यूं तो जिन्दगी में सभी लोग अपने होते हैं,
पर मुसीबत में काम आये वो अपना है,
ये बात हमें जिन्दगी सीखाती है।
आज सब स्वार्थ के साथी है,
ये पहचान जिन्दगी करवाती है।
मधुर वाणी से सब संभव हो जाता है,
ये जिन्दगी अनुभव करवाती है।
कटु शब्द अपनों को भी पराया बना देते हैं,
ये जिन्दगी ही अहसास करवाती है।
केवल अपने लक्ष्य पर ध्यान देने से जिन्दगी आसान बन जाती है।
बुरे समय का सामना हर किसी को करना पड़ता है,
वक्त आने पर बुरा अच्छे में तब्दील हो जाता है।
खुद पर भरोसा रखने से सब संभव हो जाता है,
ये अहसास भी जिन्दूगी करवाती है।।





