श्रीडूंगरगढ़ टुडे 10 नवम्बर 2025
जिला स्तरीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एंव नेताजी सुभाष चन्द्र बोस में जिला स्तरीय खेल कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार सुबह इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का समारोह केजीबीवी जेतासर में प्रारंभ हुआ जिसमें जिले भर से 8 आवासीय विद्यालयों की 160 बालिकाएं शामिल हुई।


प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक ताराचंद सारस्वत ने किया। इस दौरान उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भूत काल की तुलना में वर्तमान युग में विभिन्न डिजीटल साधनों के उपलब्ध होने के कारण वास्तविक मैदानी खेलों में कमी देखने को मिल रही है। विधायक ने खेल कूद को स्वस्थ शरीर एवं स्वस्थ मस्तिष्क के लिए आवश्यक बताया तथा खेलो को आवश्यक बताते हुए बालिकाओं से अधिकतम मैदान की मिट्टी में खेलने के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ उन्होंने अभिभावकों को स्वयं नशे से दूर रहते हुए बच्चों को नशे से दूर रखने एवं संस्कारित बनाने का आह्वान किया। विधायक सारस्वत ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए खेल की भावना से खेलने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मंच पर अतिथि रूप में सीडीईओ महेंद्र शर्मा, सीबीईओ सरोज पूनियां वीर, एडीपीसी कृष्ण कुमार बिश्नोई, नोडल प्रधानाचार्य पवन कुमार शर्मा, नरेंद्र अग्रवाल,शिक्षा विभाग के अधिकारी गजानंद सेवग, कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र अग्रवाल, भाजपा के हेमनाथ जाखड़ शामिल हुए






