श्रीडूंगरगढ़ टुडे
क्षेत्र के गांव जैतासर की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है, क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने विधार्थियों को पढ़ाई के साथ खेलों में सक्रिय भाग लेने की सलाह देते हुए विजेताओं को जीत की बधाई दी।

समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तोलाराम जाखड़ ने बालिकाओं को खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मानव के जीवन में जितनी भी आकांक्षाएं हैं उनकी पूर्ति का एकमात्र साधन खेल है। खेल युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं और मानसिक तनाव को कम करके खुशी और सक्रियता बढ़ाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों को आर्शीवाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामाना की।

समारोह में मुख्य अतिथि विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी तोलाराम जाखड़,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज पूनियां वीर, प्राचार्य पवन शर्मा, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र सिंह, सेवानिवृत प्राचार्य जैतासर पन्नालाल, सीबीईओ कार्यालय के यूडीसी हरिसिंह समारोह में शामिल हुए।

आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुलोचना आर्य ने बताया कि ऑल ऑवर विजेता का खिताब जूनियर वर्ग में जैतासर टीम और सीनियर वर्ग में पूगल की टीम को दिया गया। विभिन्न प्रकार की 16 प्रतियोगिताओं में इन दोनों टीमों ने सर्वाधिक पदक हासिल किए। जिले भर से 8 टीमें प्रतियोगिता में शामिल हुई। सीबीईओ सरोज पूनिया वीर ने बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सुलोचना आर्य ने दानदाता तोलाराम जाखड़ द्वारा बालिकाओं के मैडल व ट्राफी के लिए आर्थिक सहयोग दिया गया। प्रधानाध्यापिका सुलोचना आर्य ने सभी का आभार जताया ।




