श्रीडूंगरगढ़ टुडे 12 नवम्बर 2025
भैरवाष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार को तोलियासर दरबार में आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही बाबा भैरव के दर्शन का तांता लगा रहा मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और 5000 गुब्बारों से सजाया गया, जिससे दरबार का दृश्य मनमोहक नजर आया

दीपक सेठिया ने बताया कि तोलियासर दरबार में रात 12 बजे बाबा का दिव्य रुद्राभिषेक और भव्य श्रृंगार किया गया। बाबा का दरबार जयकारों के साथ गूंज उठा भक्तों ने बाबा का आशीर्वाद लिया। भीखमचन्द सेठिया परिवार द्वारा सुबह आरती के पश्चात बाबा को 51 किलो केक का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही और भक्ति संगीत गूंजता रहा

वहीं श्रीडूंगरगढ़ निज मंदिर में भी भैरवाष्टमी को लेकर विशेष तैयारियां की गईं। रात्रि में बीकानेर से आई टीम द्वारा बाबा का भव्य व अलौकिक श्रृंगार किया गया। इसके बाद महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन हुआ।


गांव बिग्गा के प्रसिद्ध भैरव मंदिर में दिनभर रुद्राभिषेक और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। रात्रि में केक का भोग लगाकर जागरण का आयोजन होगा। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं।




