Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

बाल दिवस पर लिखमादेसर विद्यालय में सन्त सोमनाथ महाराज का सान्निध्य, बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner


श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 नवम्बर, 2025

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लिखमादेसर में  शुक्रवार सुबह प्रार्थना सभा के दौरान बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुरु हंसोजी धाम के परम पूजनीय संत सोमनाथ जी महाराज का सानिध्य मिलने से विद्यार्थियों में उत्साह देखने को मिला।

विद्यालय की हिंदी प्राध्यापक एंव उत्सव प्रभारी भगवती पारीक ने  बताया कि बच्चों को समर्पित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक बाल गीतों व कविताओं की मनमहोक प्रस्तुतियां दी  अध्यापक छोटेलाल ने “जब तक जिन्दा है धरती पर चाचा नाम तुम्हारा” कविता प्रस्तुत की। वरिष्ठ अध्यापक रामरतन ने चाचा नेहरू का जीवन परिचय देते हुए कृषि, विज्ञान , पंचवर्षीय योजनाओं के क्षेत्र में नेहरू जी के योगदान से अवगत कराया।

वरिष्ठ अध्यापक जीवणराम ने नेहरू जी की गुटनिरपेक्ष नीति के पर विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य लक्ष्मी कांत वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। वर्मा ने विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने व खुशहाल जीवन जीने का आशीष दिया व पधारे ग्रामीण जनों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर अभिभावक देवाराम ज्याणी, मांगीलाल तिवारी,ओमप्रकाश कलवानियां सहित समस्त शिक्षक साथी व छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे। अन्त में टाॅफी वितरण कर बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब