श्रीडूंगरगढ़ टुडे 14 नवम्बर 2025
“बच्चे देश का सुनहरा भविष्य।”
बच्चों को जीवन में बेहतर बनाने के लिए,
उन्हें आत्मविश्वास, ईमानदारी और दृढ़ता जैसे गुणों को धारण करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्हें स्वास्थ्यवर्धक आदतें जैसे संतुलित आहार और शारीरिक गतिविधि अपनानी चाहिए। एक नियमित दिनचर्या, बड़ों का सम्मान और दूसरों के प्रति दयालुता भी जीवन को बेहतर बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण हैं।
बच्चों में निम्न आदतों का विकास –
🔹1.प्रातः काल 4 बजे उठना ।
🔹2.व्यायाम इत्यादि करना ।
🔹3.लक्ष्य केन्द्रित जीवन ।
🔹4.प्रतिदिन 5-6 घण्टे पढ़ना ।
🔹5.समय का पाबन्द ।
🔹6.संतुलित आहार लेना ।
🔹7.खेल खेलना।
🔹8.शब्दकोश की जानकारी रखना।
🔹9.गंभीरता से पढ़ाई करना।
🔹10.व्यर्थ की बातों से दूर रहना।
🔹11.धैर्य रखना।
आज बाल दिवस के दिन सभी माता-पिता व शिक्षकों को शपथ लेनी चाहिए कि हम अपने बच्चों में सुधार का भरसक प्रयत्न करेंगे यदि आज हम यह प्रण ले लेते है तो बच्चों में सुधार की गुंजाइश है।
" कहते हैं व्यवहार में संस्कार झलकते हैं,
पर बच्चे संगत से भी बिगड़ते है।
टीवी, मोबाइल से दूरी है जरूरी,
तभी हम सबकी आशाएँ होगी पूरी ||
॥ बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ।।





