Menu
कोटासर की श्री करणी गौशाला में मकर संक्रांति के पर्व पर कामाख्या गौ सेवा मंडल ने गौ वंश को ओढ़ाए 101 कंबल,दानदाताओं ने बढ़ चढ़कर की गौसेवा  |  मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 800 लोगों ने कराया उपचार  |  श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में दानदाताओं ने की गौसेवा  |  श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबरः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, 7 किलो अधिक  डोडा पोस्त जब्त  |  अखिल भारतीय किसान सभा की जिला बैठक सम्पन्न, बिजली व बीज विधेयक 2025 के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी  | 

वृद्धजन और विशेष योग्यजनों के लिए जरूरी खबर: श्रीडूंगरगढ़ में 29 नवंबर को होगा वयोश्री योजना का बड़ा शिविर

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

जिला कलक्टर बीकानेर के निर्देशों और ‘दिशा’ समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के बाद राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत बड़ा एसेसमेंट शिविर 29 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंचायत समिति सभागार, श्रीडूंगरगढ़ में लगेगा। शिविर में क्षेत्र के पात्र वृद्धजनों और विशेष योग्यजनों का चिह्नीकरण कर उन्हें आवश्यक जीवन सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इनमें श्रवण यंत्र, चश्मा, छड़ी, कृत्रिम दांत, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल आदि शामिल हैं।

यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंचायत समिति सभागार, श्रीडूंगरगढ़ में लगेगा। शिविर में क्षेत्र के पात्र वृद्धजनों और विशेष योग्यजनों का चिह्नीकरण कर उन्हें आवश्यक जीवन सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। इनमें श्रवण यंत्र, चश्मा, छड़ी, कृत्रिम दांत, व्हीलचेयर, ट्राईसाइकिल आदि शामिल हैं।

ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक सर्वे टीमें सक्रिय

उपखण्ड अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि ग्राम सेवकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, महिला सुपरवाइजर, आशा, ANM और साथिनों को ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का जिम्मा दिया गया है। वहीं नगरपालिका क्षेत्र में भी कार्मिकों व आंगनबाड़ी टीमों को चिह्नीकरण के कार्य में लगाया गया है।

टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सभी विशेष योग्यजन जो सहायक उपकरणों के पात्र हैं, उन्हें शिविर की तिथि से अवगत करवाकर शिविर में लाने के लिए प्रेरित करें ताकि कोई भी जरूरतमंद वंचित न रह जाए।

एसडीएम के निजी सहायक राजकुमार बिश्नोई ने बताया कि उपखण्ड प्रशासन ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि तय कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने कार्मिकों की ड्यूटी शिविर स्थल पर सुनिश्चित करें। सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा।

ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को भी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि शिविर समाप्त होने के बाद निर्धारित प्रारूप में रिपोर्ट संकलित कर जिला समाज कल्याण कार्यालय, बीकानेर को भेजी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब