Menu
मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  |  रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य  |  श्रीडूंगरगढ़ टेंट एंड फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रामूनाथ जाखड़, भव्य जुलूस व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित  |  SIR में धांधली का आरोप श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  |  पूर्व विधायक गोदारा के नेतृत्व में निकली मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के चार गांवों में उमड़ा जनसैलाब  | 

19 नवम्बर 2025,बुधवार,आज का पंचांग व राशिफल साथ जानें रोजाना और भी नई कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रीड़ी के साथ

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 नवम्बर 2025

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

जय श्री  गणेशाय नमः

जय श्री कृष्णा

आज का पंचांग-19.11.2025

✴️दैनिक गोचर ग्रह एवं राशिफल✴️
🕉️ शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान्💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)


आज विशेष

परिवार में आए दिन झगड़ों का कारण बनती हैं
छत पर रखी ये चीजें, उपाय समझना चाहिए


दैनिक पंचांग विवरण


आज दिनांक………………… 19.11.2025
कलियुग संवत्…………………………5127
विक्रम संवत्…………………………. 2082
शक संवत्……………………………..1947
संवत्सर…………………………. श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………………..दक्षिण
गोल………………………. …………..दक्षिण
ऋतु…………………………………… .हेमंत
मास………………………………… मार्गशीर्ष
पक्ष……………………………………. कृष्ण
तिथि.. चतुर्दशी. प्रातः 9.44 तक / अमावस्या
वार…………………………………… बुधवार

नक्षत्र…… स्वाति. प्रातः 7.59 तक / विशाखा
चंद्रमा……. तुला. रात्रि. 4.14* तक / वृश्चिक
योग……. सौभाग्य. प्रातः 8.59 तक / शोभन
करण……………….शकुनी. प्रातः 9.44 तक
करण…….चतुष्पद. रात्रि. 11.00 तक / नाग


नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।


विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
इंदौर – 4 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट


सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची


सूर्योदय………………….. प्रातः 6.52.40 पर
सूर्यास्त…………………. .सायं. 5.40.48 पर
दिनमान-घं.मि.से………………. . 10.48.07
रात्रिमान………………………… 13.12.36
चंद्रास्त………………….. 4.52.26 PM पर
चंद्रोदय………………….. 6.49.59 AM पर
राहुकाल.अपरा.12.17 से 1.38 तक(अशुभ)
यमघंट………प्रातः 8.14 से 9.35 तक(शुभ)
गुलिक. पूर्वा. 10.56 से 12.17(शुभे त्याज्य)
अभिजित…मध्या.11.55 से 12.38 (अशुभ)
पंचक…………………………………. .नहीं है।
हवन मुहूर्त………………………. आज नहीं है।
दिशा शूल………………………… उत्तर दिशा
दोष परिहार…… तिल का सेवन कर यात्रा करें


🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄


अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता


ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।


प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।


गौधूलिक काल– सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है।


🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄


भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..


✴️सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट✴️


लग्न /ग्रह – राशि – अंश – कला – चरणाक्षर


लग्न ……….. वृश्चिक 2°25′ विशाखा 4 तो
सूर्य ……….. वृश्चिक 2°45′ विशाखा 4 तो
चन्द्र ………….. तुला 19°28′ स्वाति 4 ता
बुध *^ ……. वृश्चिक 5°54′ अनुराधा 1 ना
शुक्र ………. .तुला 20°59′ विशाखा 1 ती
मंगल ^ ….. वृश्चिक 16°18′ अनुराधा 4 ने
बृहस्पति * ……..कर्क 0°51′ पुनर्वसु 4 ही
शनि * ………..मीन 1°6′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * …….कुम्भ 20°18′ पूर्वभाद्रपद 1 से
केतु *…… सिंह 20°18′ पूर्व फाल्गुनी 3 टी


✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️


लाभ……………..प्रातः 6.53 से 8.14 तक
अमृत…………….प्रातः 8.14 से 9.35 तक
शुभ…………..पूर्वा. 10.56 से 12.17 तक
चंचल…………..अपरा. 2.59 से 4.20 तक
लाभ……………..सायं. 4.20 से 5.41 तक


✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️


शुभ…………….. रात्रि. 7.20 से 8.59 तक
अमृत…………. रात्रि. 8.59 से 10.38 तक
चंचल…..रात्रि. 10.38 से 12.17 AM तक
लाभ….रात्रि. 3.35 AM से 5.14 AM तक


(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )


🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.


दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण के समय समय के नुसार राशिगत् नामाक्षर….


समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर


07.59 AM तक——स्वाति—-4——–ता

राशि तुला – पाया रजत्_


02.43 PM तक—-विशाखा—-1——–ती’
09.28 PM तक—-विशाखा—-2———तू
04.14 AM तक—-विशाखा—-3———ते_______राशि तुला - पाया ताम्र________


उपरात रात्रि तक—-विशाखा —-4——–तो_______राशि वृश्चिक - पाया ताम्र_____


आज का दिन


व्रत विशेष…………………………….नहीं है।
अन्य व्रत……………………………. .नहीं है।
पर्व विशेष…………………………….नहीं है।
दिन विशेष…………………. पितृ अमावस्या
दिन विशेष……………….. विश्व पुरुष दिवस
दिन विशेष………… महिला उद्यमिता दिवस
पंचक …………………………………नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………….. आज नहीं है।
खगोलीय…..अनुराधायां रवि.रात्रि. 8.56 पर
खगोलीय….. ज्येष्ठायां भौम. रात्रि. 7.28 पर
सर्वा.सि.योग……………………….. . नहीं है। अमृ.सि.योग…………………………. नहीं है।

सिद्ध रवियोग……………………….. .नहीं है।


अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी


दिनांक……………………….20.11.2025
तिथि……मार्गशीर्ष कृष्णा अमावस्या गुरुवार
व्रत विशेष…………………………….नहीं है।
अन्य व्रत……………………………. .नहीं है।
पर्व विशेष…………………………….नहीं है।
दिन विशेष………………….. देव अमावस्या
दिन विशेष……………….. विश्व बाल दिवस
दिन विशेष…अफ्रीकन औद्योगिकरण दिवस
पंचक …………………………………नहीं है।
विष्टि(भद्रा)……………………..आज नहीं है
हवन मुहूर्त………………………….. आज है।
खगोलीय..विशाखायां बुध. रात्रि. 4.14* पर
सर्वा.सि.योग…. .प्रातः 10.59 से रात्रि पर्यंत अमृ.सि.योग……………………….. ..नहीं है।

सिद्ध रवियोग……………………….. .नहीं है।


✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥


परिवार में आए दिन झगड़ों का कारण बनती हैं छत पर रखी ये चीजें, धीरे-धीरे बना देती हैं कंगाल; जानें उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मौजूद फालतू सामना घर में नकारात्मकता का कारण बनता है, इसलिए समय रहते अगर उन्हें न हटाया जाए, तो व्यक्ति को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

वास्तु शास्त्र में हर चीज को सही ढंग से और सही जगह रखने पर जोर दिया गया है. कहते हैं कि अगरक किसी भी वस्तु को उसकी सही जगह पर नहीं रखा जाए,तो वे नकारात्मक प्रभाव देने लगती है. इसलिए वास्तु जानकारों का कहना है कि वास्तु के अनुसार हर चीज को सही दिशा और सही जगह पर रखें. घर में मौजूद वास्तु दोष व्यक्ति की शांति और पैसा दोनों छीन लेते हैं. ऐसे में घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए भी कई तरह की बातों पर जोर दिया गया है.

अक्सर घर में कबाड़ या फालतू चीजें हम नजरों से हटा कर कहीं स्टोर रूम या फिर छत पर डाल देते हैं. ताकि आंखों के सामने दिखने वाली चीजें साफ दिखें. लेकिन वास्तु जानकारों का कहना है कि घर की छत पर रखा फालतू सामान भी परिवार नें कलह का कारण बनता है. इससे घर में नकारात्मक शक्तियों का वास होता है और घर की शांति धीरे-धीरे भंग होने लगती हैं. वास्तु के अनुसार ये छोटी-छोटी चीजें व्यक्ति के जीवन पर बड़ा प्रभाव डालती हैं. आइए जानते हैं घर की छत पर किस तरह की चीजों को बिल्कुल भी जगह नहीं देनी चाहिए.

अक्सर लोग हल्का टूटा-फूटा या फिर खराब सामान को छत पर रख देते हैं. कई बार देखा जाता है कि टूटी टेबल या चेयर को घर की छत पर बैठने के लिए या काबाड़ की तरह डाल देते हैं. वहीं, कई बार टूटा हुआ पलंग, खराब खड़ी, या फिर काबाड़ी को देने वाला सामान भी घर की छत पर ढेर लगा दिया जाता है. छत पर पड़ा ये सामान नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है. इससे घर में कलह-कलेश और लड़ाई-झगड़े रहने लगते हैं.

ये दोष होने लगते हैं उत्पन्न

वास्तु जानकारों काक कहना है कि घर की छत पर इस फालतू सामान को अगर समय से न हटाया जाए, तो इससे वास्तु दोष और पितृ दोष लगने लगता है. इस कारण घर का पूरा माहौल खराब होने लगता है. परिवार के सदस्यों की तरक्की रुकने लगती हैं या कई तरह की बाधाएं आ जाती है.धीर-धीरे परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी इसका प्रभाव देखा जाता है. ऐसे में टूटे-फूटे और दोबारा काम न आने वाले सामान को तुरंत घर से बाहर कर दें.

वहीं, अगर कुछ सामान ऐसा है जिन्हें भविष्य में सही करवा कर इस्तेमाल किया जा सकता है, तो इसे ऐसे ही छत पर न फेंके. बल्कि किसी कपड़े आदि से ढक कर व्यवस्थित तरह से रखें.


✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️


मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)
आज मुस्कुराएँ, क्योंकि यह सभी समस्याओं का सबसे अच्छा इलाज है। पैसों की कमी आज घर में कलह की वजह बन सकती है, ऐसी स्थिति में अपने घर के लोगों से सोच-समझकर बात करें और उनसे सलाह लें। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। जब आप अपने जीवनसाथी से भावनात्मक तौर पर जुड़ते हैं, तो नज़दीकी अपने आप महसूस की जा सकती है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)
आज अपनी ख़ुशियों को दूसरों के साथ साझा करना आपकी सेहत को भी बेहतर करेगा। लेकिन ख़याल रखें कि इसे नज़रअंदाज़ करना बाद में भारी पड़ सकता है। व्यापार में आज अच्छा खास मुनाफा होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। रिश्तेदारों के यहाँ जाना उससे काफ़ी बेहतर रहेगा, जितना आप सोच सकते हैं। किसी की प्यार में क़ामयाबी मिलने की कल्पना को सच कराने में मदद करें। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। दिन के दूसरे हिस्से में आप आराम करना और अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद है। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। इस राशि के लोगों को आज अपने आप को समझने की जरुरत है। यदि आपको लगता है कि आप दुनिया की भीड़ में कहीं खो गये हैं तो अपने लिए वक्त निकालें और अपने व्यक्तित्व का आकलन करें। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)
आज के दिन आराम करना ज़रूरी साबित होगा, क्योंकि आप हाल के दिनों में भारी मानसिक दबाव से गुज़रे हैं। नयी गतिविधियाँ और मनोरंजन आपके लिए विश्राम करने में सहायक सिद्ध होंगे। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। घर में और आस-पास छोटे-मोटे बदलाव घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। यह दूसरे देशों में व्यावसायिक सम्पर्क बनाने का बेहतरीन समय है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)
आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। दफ़्तर के कामकाज में ज़्यादा व्यस्तता के चलते अपने जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। खाली समय का सदुपयोग होना चाहिए लेकिन आप आज आप इस समय का दुरुपयोग करेंगे और इस वजह से आपका मूड भी खराब होगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)
आज कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं- लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है- आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं। व्यापार को मजबूती देने के लिए आज आप कोई अहम कदम उठा सकते हैं जिसके लिए आपका कोई करीबी आपकी आर्थिक मदद कर सकता है। ऐसे कामों में सहभागिता करने के लिए अच्छा समय है, जिसमें युवा लोग जुड़े हों। आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। आपके और आपके जीवन साथी के बीच विश्वास की कमी रह सकती है। जिससे आज वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)
आज चूँकि यात्रा के लिहाज़ से आप अभी कुछ कमज़ोर हैं, इसलिए लंबी यात्राओं से बचने की कोशिश कीजिए। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आपको अपनी हार से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है, क्योंकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)
आज आपके दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। विदेशों में पड़ी आपकी जमीन आज अच्छे दामों में बिक सकती है जिससे आपको मुनाफा होगा। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। आप इस दिन को अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं भूलेंगे, अगर आप प्यार में डूबने के मौक़े को आज यूँ ही न गवाएँ तो। मातहत और सहकर्मियों का रुख़ बहुत मददगार रहेगा। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के मोर्चे पर हालात वाक़ई थोड़े मुश्किल रहे हैं, लेकिन अब आप सुधरते हालात महसूस कर सकते हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)
कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। किसी बुज़ुर्ग रिश्तेदार की निजी समस्याओं में मदद करके आप उनका आशीर्वाद पा सकते हैं। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। दिन अच्छा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खूबियों पर गौर करें। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)
आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौज-मस्ती करें। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। आपके प्रिय की ख़राब तबियत के चलते रोमांस को दरकिनार होना पड़ सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)
आपके पास अपनी सेहत और रूप-रंग को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। एक मज़ेदार शाम के लिए दोस्त आपको अपने घर पर बुलाएंगे। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आज चाहे दुनिया इधर-की-उधर ही क्यों न हो जाए, आप अपने जीवनसाथी से दूर नहीं हो सकेंगे।



अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व, मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब