श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 नवम्बर 2025
तुलसी मेडिकल एवं रिसर्च सेंटर में गुरुवार पेट, लीवर व हड्डी रोगों के लिए नि:शुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ अमित सेठिया व पेट आंत, लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ अनिल खत्री अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में परामर्श पूरी तरह से नि:शुल्क रहेगा। अस्पताल अधीक्षक सूर्यप्रकाश गांधी ने बताया कि जो मरीज कमर दर्द, घुटनों का दर्द, गठिया, पैरों में सुन्नापन, अकड़न, पुराने व जटिल फैक्चर्स, साइटिका सरर्वाइकल, से पीड़ित हो, या पेट संबंधी तकलीफ जैसे एसिडिटी, पेटदर्द, अपच, कब्ज की समस्या, खून की उल्टी, लैटिन में खून आना, पीलिया आदि बीमारियों से जूझ रहें है। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर लाभ ले सकते है। गांधी ने बताया कि शिविर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगा जिसमें पंजीयन सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएंगे।




