श्रीडूंगरगढ़ टुडे 19 नवम्बर 2025
विश्व हिंदू परिषद द्वारा आगामी 16 दिसम्बर को श्रीडूंगरगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर मंगलवार शाम 6 बजे श्रीराम मंदिर (आडसर बास) में विज्ञापन पत्र के विमोचन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत मोहनदास जी महाराज सम्मिलित हुए। नगर अध्यक्ष मनीष नौलखा ने संगठन द्वारा आगामी 16 दिसंबर को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर की विस्तृत जानकारी दी, इसके पश्चात जिला अध्यक्ष जगदीश स्वामी व श्रवण गुरनानी ने संबोधित करते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान करने और करवाने का अपील की।

संत श्री मोहनदास जी महाराज ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पीड़ित मानवता की सेवा का एक बहुत ही शानदार कार्य है, रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं होता इसलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में रक्त दान करे। मातृ शक्ति को भी अधिक से अधिक रक्त दान करने का आह्वान किया

प्रखण्ड अध्यक्ष रविकांत सैनी ने सभी गांवों में अलग अलग टोलिया बनाकर घर घर संपर्क की बात कही, सभी ने मिलकर महाराज के सानिध्य में विज्ञापन पत्र का विमोचन किया

इस दौरान आपणों गांव सेवा समिति, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा,तेरापंथ महिला मंडल, निजी शिक्षण संस्थान, सिंधी पंचायत,मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी, लॉयंस क्लब, महेश्वरी महिला मंडल, एवम अनेकों संस्थाओं के पधाधिकारी, सदस्य और अनेक राजनीतिक कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, विश्व हिंदू परिषद प्रखण्ड, नगर, बजरंग दल ,और पत्रकारगण उपस्थित रहे।

सभी ने अपना पूर्ण समर्थन इस कार्यक्रम को दिया एवं आगामी रक्तदान शिविर के लिए प्रतिबद्धता की घोषणा की।




