Menu
मोमासर: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा शिविर में पांचवें दिन उमड़े ग्रामीण, 182 बच्चों सहित 267 लोगों की हुई जांच  |  रुपा देवी मोहता उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधि व पर्यावरण पर जागरूकता कार्यक्रम, न्यायाधीशों ने विद्यार्थियों को बताए अधिकार व कर्तव्य  |  श्रीडूंगरगढ़ टेंट एंड फ्लावर डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष बने रामूनाथ जाखड़, भव्य जुलूस व शपथ ग्रहण समारोह आयोजित  |  SIR में धांधली का आरोप श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेस ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन  |  पूर्व विधायक गोदारा के नेतृत्व में निकली मनरेगा बचाओ महासंग्राम यात्रा श्रीडूंगरगढ़ के चार गांवों में उमड़ा जनसैलाब  | 

तेरापंथ युवक परिषद व किशोर मंडल की पहल जरूरतमंदों के लिए शुरू हुआ सेवा अभियान आप भी बन सकते है, किसी जरूरतमंद की खुशियां

Post BannerPost BannerPost BannerPost BannerPost Banner

श्रीडूंगरगढ़ टुडे 20 नवम्बर 2025

तेरापंथ युवक परिषद एवं तेरापंथ किशोर मंडल, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा वर्ष 2025 में मानव सेवा को समर्पित “Collect & Donate Drive” की शुरुआत की है। , जिसका उद्देश्य समाज में उपयोग योग्य वस्तुओं को एकत्रित कर उन्हें जरूरतमंद परिवारों तक सम्मानपूर्वक पहुँचाना है।

अभियान के तहत नवंबर 2025 तक चलने वाली  इस संग्रह प्रक्रिया के लिए लोगों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घरों में मौजूद उपयोग योग्य कपड़े, ऊनी वस्त्र, खिलौने, जूते-चप्पल, कंबल, शॉल, रजाई, मोजे, गलीचा तथा पैक्ड फूड आइटम आदि वस्तुएँ प्रदान करें। इसके लिए  संग्रह स्थल अशोक जी झाबक का घर लालजी रेस्टोरेंट के पास, रानी बाजार,श्रीडूंगरगढ़ निर्धारित किया गया है।

अभियान का संदेश “देने से बड़ी कोई खुशी नहीं!” आयोजको ने बताया कि छोटा से छोटा योगदान भी किसी जरूरतमंद के जीवन में बड़ी मुस्कान बन सकता है। परिषद की टीम सभी संकलित वस्तुओं को छांटकर, पैककर व्यवस्थित रूप से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाएगी। वस्तुएँ पूर्णतया उपयोग योग्य हों, यह विशेष ध्यान रखने का अनुरोध किया गया है।

अधिक जानकारी के लिए

9636288181, 9748881003 और 8094187907 पर संपर्क किया जा सकता है।

संस्था ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे आगे बढ़कर इस पुण्य कार्य में भाग लें और इस सर्दी किसी जरूरतमंद के जीवन में गरमाय और खुशियाँ पहुंचाने का माध्यम बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

home होम live_tv लाइव टीवी
WhatsApp sports_cricket क्रिकेट subscriptions यूट्यूब