श्रीडूंगरगढ़ टुडे 21 नवम्बर 2025
खाना खाकर सोए व्यक्ति की अचानक तबीयत खराब हो जाने और मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र के बींझासर में 20 नवंबर की सुबह 7 बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में बींझासर निवासी मनोज पुत्र पेमाराम ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसके चाचा लेखराम मेघवाल 19 नवंबर की रात को खाना खाकर सोए थे लेकिन अचानक से तबीयत खराब हो गयी। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




