श्रीडूंगरगढ़ टुडे 25 नवम्बर 2025
जसरासर पुलिस थाना क्षेत्र के लालमदेसर बड़ा गांव में बीती रात आपसी विवाद के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आई है। घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जसरासर थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि सगे भाइयों के बीच फसल को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रात को इसी मामले को लेकर पंचायत हो रही थी। बातचीत के दौरान अचानक स्थिति बिगड़ गई और कहासुनी झगड़े में बदल गई। इसी दौरान चाकूबाजी की घटना हो गई।
घटना में पूनमचंद नामक व्यक्ति घायल हुआ जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
थानाधिकारी ने बताया कि जैसे ही पीडि़त पक्ष की ओर से लिखित रिपोर्ट मिलेगी, उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




