श्रीडूंगरगढ़ टुडे 26 नवम्बर 2025
राजकीय महाविद्यालय श्रीडूंगरगढ़ में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और संविधान के महत्व, इसकी प्रमुख विशेषताओं तथा देश के विकास में इसकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में संविधान को लेकर जागरूकता बढ़ाना और उन्हें इसके मूल सिद्धांतों से जोड़ना था। प्रतिभागियों ने कहा कि संवैधानिक मूल्य न केवल अधिकारों की रक्षा करते हैं, बल्कि नागरिकों को अपने कर्तव्यों के प्रति भी जिम्मेदार बनाते हैं।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य अमित तंवर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान देश की नींव है और हर नागरिक का दायित्व है कि वह इसके प्रति सजग रहे। उन्होंने विद्यार्थियों से समाज और राष्ट्रहित में अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।





