श्रीडूंगरगढ़ टुडे 27 नवम्बर 2025
रिड़ी की बेटी एक बार फिर अपना दम दिखाएगी 16 वर्षीय 35वीं सब जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन 27 से 30 नवंबर तक गुहाना (सोनीपत, हरियाणा) में होगा। इस प्रतियोगिता में राजस्थान बालिका टीम के लिए रीड़ी की सुमन कूकना पुत्री गुणीराम कूकणा का चयन हुआ है। वहीं बालक वर्ग में वकील ने जगह बनाई है।

रीड़ी कबड्डी टीम के कोच मांगीनाथ जाखड़ ने चयन की जानकारी देते हुए बताया की दोनों खिलाड़ियों ने लगातार मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। बीकानेर कबड्डी संघ के चेयरमैन राजेंद्र सिंह राठौड़ ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं
पिछले वर्ष बनकर तैयार हुए रीड़ी के खेल मैदान से अब तक 10 बालिकाओं ने कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर अपना दम दिखा चुकी है।
खिलाड़ियों ने सरपंच गुड्डी देवी और सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़ का आभार जताया जिन्होंने ग्रामणी अंचल में पर एक राष्ट्रीय स्तर का खेल मैदान बना कर दिया और कबड्डी खिलाड़ियों के लिए टीनसेट और सिंथेटिक मैट उपलब्ध करवाई है।
जूनियर वर्ग का प्रशिक्षण शिविर शुरू
51वीं जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का प्रशिक्षण शिविर 23 नवंबर 2025 से 5 दिसंबर 2025 तक चलेगा
बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर खेल मैदान रीड़ी में आयोजित किया गया है।
शिविर में चयनित 20 खिलाड़ी 10 दिनों तक अभ्यास करेगी जिनमें से अंतिम टीम का चयन किया गया। और यह चयनित टीम आगामी प्रतियोगिता में दौसा में बीकानेर का नेतृत्व करेगी।
बालिका टीम के कोच मांगीनाथ सिद्ध और हेतराम जाखड़ है।




